झारखंडPosted at: जुलाई 08, 2025 शराब घोटाला मामला: एसीबी की विशेष कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका पर हुई सुनवाई, ACB ने पेश की केस डायरी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में एसीबी ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी हैं. इस मामले में मार्शल प्लेसमेंट एजेंसी के ठाकुर परेश, ठाकुर विक्रम सिंह, परमार बिपिनभाई और महेश सेढ़गे की अग्रिम जमानत याचिका पर एसीबी की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. इस सुनवाई में जांच एजेंसी ACB ने केस डायरी पेश की. इस सुनवाई में कोर्ट से बहस के लिए समय मांगा गया. जिसके बाद अब सभी की याचिका पर 19 जुलाई को सुनवाई होगी. बता दें कि, सभी के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी हो चुका हैं. इस मामले में अब तक निलंबित IAS विनय चौबे समेत 10 की गिरफ्तारी हो चुकी हैं.