संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: चांडिल अनुमंडलीय क्षेत्र में शौहर्द पूर्वक ईद उल अजोहा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. वहीं तिरलडीह व चौड़ा मव मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज के बाद गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी. चौड़ा इम्माम बड़ा में मैजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं पुलिस गश्त टीम लगातार क्षेत्र में घूम रही है.
सहायक अवर निरीक्षक रंजीत प्रसाद ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार गस्ती जारी है. वहीं उप मुखिया लाल मोहम्मद ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ ईद उल अजोहा मनाया जा रहा है.
वहीं उन्होंने आमजनों से अपील किया कि भाई चारे के साथ त्योहार मनाए.