बिहारPosted at: मई 24, 2025 बारातियों के मनोरंजन के लिए लौंडा नाच का हुआ आयोजन, पैसों की विवाद को लेकर जमकर हुई मारपीट, मंडप से दूल्हे को किया गया अगवा

नमो नारायण मिश्रा/न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: गोपालगंज में उस वक्त ऑफर तफरी का माहौल हो गया. जब पैसे की विवाद को लेकर शादी समारोह जमकर मारपीट हुआ और दूल्हे को मंडप से अगवा कर लिया गया. घटना शनिवार को देर रात नगर थाना क्षेत्र स्थित साधु चौक की है. बताया जाता है कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा दुबौली से बारात नगर थाना के साधु चौक निवासी सुरेंद्र शर्मा की बेटी के लिए बारात आयी थी. बारातियों के मनोरंजन के लिए दूल्हे पक्ष ने लौंडा नाच का आयोजन किया गया था. नाच के दौरान किसी बात पर विवाद हो गया, जो मारपीट में बदल गया. इस दौरान लौंडा पार्टी के कई सदस्य दुल्हन के घर पहुंचे और वहां मारपीट व हंगामा करने लगे. जिसमें कई लोग घायल हो गए. और जबरन दूल्हे को गाड़ी में बैठकर अपने साथ लेकर चले गए.लड़की के परिजनों का आरोप है कि लौंडा पार्टी के सदस्यों ने उसके घर से आभूषण और कीमती सामान लूट कर अपने साथ ले गए है. इस घटना के बाद शादी समारोह का माहौल मातम में बदल गया. इस घटना की सूचना मिलते ही एसपी अवधेश दीक्षित ने निर्देश पर नगर थाना पुलिस सहित कई थाने की पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अगवा दूल्हे का बरामद सिवान जिले के जामो थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है. इस मामले में एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि नगर थाना के साधुचौक में बारात आयी थी. इसी उस दौरान शादी के मंडप से एक व्यक्ति को उठाकर ले जाने की सूचना मिली थी.पुलिस त्वरित कारवाई करते हुए सिवान जिले के जामो थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है.विवाद का कारण रुपये का लेनदेन था. पीड़ित परिजनों ने नगर थाना में आवेदन दे दिया है.पुलिस न्याय संगत कारवाही में जुट गई है.