न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः लातेहार जिले के महुआडांड में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली हैं. पुलिस ने 5 लाख के इनामी नक्सली मनीष यादव को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया है. इसके साथ ही 10 लाख रुपये का इनामी नक्सली कुंदन खेरवार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. यह मुठभेड़ महुआडांड़ थाना क्षेत्र के करमखाड़ और दौना के बीच हुआ है.
बता दें कि बीती देर रात (रविवार) से लेकर सोमवार सुबह तक चली पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में नक्सली मारा गया है. लातेहार पुलिस को नक्सली कमांडर मनीष यादव अपने दस्ते के साथ महुआडांड़ थाना क्षेत्र के दौना और करमखाड़ के बीच जंगल में भ्रमणशील की सूचना मिली थी. जिसके बाद सूचना के आधार पर पुलिस टीम गठित कर नक्सलियों की घेराबंदी का कार्य शुरू किया गया.
इसी बीच पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई, जिसमें नक्सली कमांडर मनीष यादव को मारा गया और 10 लाख रुपये का इनामी नक्सली को भी गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान पुलिस ने दो एक्स.95 ऑटोमेटिक राइफल भी जब्त किया हैं.