प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्कः- भरनो प्रखंड क्षेत्र में हाथी का उत्पात थमने का नाम ही नही ले रही है,आये दिन हाथी द्वारा किसी न किसी ग्रामीण के घरों को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है,और किसानों के खेतों में लगे फसलों को भी बर्बाद कर दिया जा रहा है,बीते रात को प्रखण्ड के करौंदाजोर पंचायत अंतर्गत कानारवां,बनटोली गांव में एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया.हाथी ने इस गांव के किसान मंगरा मुंडा के मिट्टी के घर को दो अलग अलग जगहों पर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया,और कई बोरी धान भी खाया,इसके अलावे घर के अंदर में रखे पलंग,ड्रेसिंग,बक्सा सहित कई समान भी क्षतिग्रस्त हो गए.वहीं इसी गांव के भादे मुंडा के घर मिट्टी के घर को भी हाथी ने क्षतिग्रस्त कर साथ ही घर के छत में दर्जनों एसबेस्टस भी क्षतिग्रस्त हो गया.वहीं पास में खड़ी कर रखे ऑटो भी क्षतिग्रस्त हो गया.मिली जानकारी के अनुसार बीते रात लगभग 9-10 बजे एक जंगली हाथी कानरावां,बनटोली गांव में घुस गया जिससे गांव में अफरा तफरी मच गया,हाथी ने किसान मंगरा मुंडा और भादे मुंडा के घर को अपना निशान बनाया उस वक्त किसान के परिजनों खाना पीना खाकर सोने की तैयारी कर रहें थे,तभी हाथी ने घर का दिवाल तोड़ना शुरू किया,किसी तरह से घर के सभी सदस्य वहां से भागकर अपनी जान बचाई.फिर ग्रामीणों द्वारा पटाखे जलाने के बाद भी काफी देर तक हाथी वहां से नहीं भागा तो फिर मशाल जलाकर ग्रामीणों ने हाथी को खदेड़ दिया.सूचना मिलने पर सोमवार की सुबह पंचायत की मुखिया इभा लकड़ा पीड़ित परिवार के घर पहुंची और हाथी द्वारा किए गए क्षति का जायजा लिया एवं वन विभाग से प्रभावित किसानो को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.इधर वन विभाग बसिया के प्रभारी वनपाल लिबनुस कुल्लू को दूरभाष पर घटना की जानकारी दी गई.वहीं इधर प्रभावित दोनों किसानों ने वन विभाग से मदद की गुहार लगाते हुए उचित मुआवजे की मांग की है.