न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही की शुरूआत हंगामेदार हुई. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी ने जेएसएसी का मामला उठाया. विपक्ष के विधायकों वेल में पहुंचे. विधानसभा में घुसते ही विपक्ष के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया.
स्पीकर का संबोधन ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों के कारण सरकार में बदलाव हुआ है. चंपई सोरेन की सरकार अब पूर्ण हो चुकी है. इसके साथ ही स्पीकर ने उम्मीद जताई ये मौजूदा विधानसभा का आखिरी बजट सत्र है इसका सदुपयोग हो. नए मंत्रियों बसंत सोरेन और दीपक बिरूवा को स्पीकर ने बधाई दी.
कार्यमंत्रणा समिति का गठन हुआ. सत्र के लिए स्टीफन मरांडी रामचंद्र चंद्रवंशी,सीता सोरेन रामचंद्र सिंह और निरल पूर्ति को सभापति बनाया गया. वहीं, सदन में मंत्री सत्यानंद भोक्ता, बन्ना गुप्ता, मिथलेश ठाकुर की जगह बदली. मंत्री बनने के बाद बसंत सोरेन और दीपक बिरूवा का सीट बदला. सत्र के लिए स्टीफन मरांडी रामचंद्र चंद्रवंशी,सीता सोरेन रामचंद्र सिंह और निरल पूर्ति को सभापति बनाया गया. वहीं, वित मंत्री रामेश्वर उरांव ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए 4981 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया.
दिवंगत आत्माओं के प्रति सदन में मौन रखा गया और श्रद्धांजलि अर्पित की गई. सदन की कार्यवाही सोमवार के 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. पूरे सत्र के हंगामेदार होने के प्रबल आसार हैं.
पंचम झारखण्ड विधानसभा के बजट सत्र प्रारम्भ होने से पूर्व झारखंड विधान सभा स्थित स्पीकर कक्ष में विधान सभा अध्यक्ष श्री रबीन्द्रनाथ महतो का मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने अभिवादन किया.
बता दें, वर्तमान पंचम विधानसभा का यह अंतिम बजट सत्र होगा. चंपई सोरेन की सरकार 27 फरवरी को 2024-25 का बजट पेश करेगी. चंपाई सरकार का यह पहला बजट होगा. 2 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र में तीन दिनों तक बजट चर्चा होगी. इससे पूर्व सदन में पहले दिन सरकार वित्तीयवर्ष 2023-24 के लिए अनुपूरक बजट लेकर आएगी.
वर्तमान बजट सत्र में सात कार्य दिवस होंगे. बजट सत्र को लेकर पक्ष-विपक्ष ने तैयारी कर ली है. सत्ता पक्ष के विधायकों ने बैठक कर सदन को लेकर रणनीति बनायी. विपक्ष के हमले का एकजुट होकर जवाब देंगे. विपक्षी बीजेपी के विधायकों की बैठक भी देर शाम बीजेपी कार्यालय में हुई. बैठक में सरकार को घेरने की रणनीति वनायी गयी. विपक्ष रोजगार, कानून व्यवस्था, भष्टचार के मुद्दे पर सरकार को घेरेगा.
24-25 फरवरी को नहीं होगी कोई बैठक
पंचम विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित अध्यादेशों की प्रमाणीकृत प्रतियों को सदन के पटल पर रखा जायेगा. वित्तीय वर्ष 2023-24 के तृतीय अनुपूरक व्यय विवरणी का भी उपस्थापन होगा. 24-25 फरवरी को कोई बैठक नहीं होगी. जिसके बाद 26 फरवरी को प्रश्नकाल, वित्तीय वर्ष 2023-24 के तृतीय अनुपूरक पर चर्चा होगी. 27 फरवरी को प्रश्नकाल, वित्तीय वर्ष 2023-24 के आय व्यय का उपस्थापन होगा.
बजट के आय-व्यय पर होगी सामान्य चर्चा
28 फरवरी को प्रश्नकाल और बजट के आय-व्यय पर सामान्य चर्चा होगी. 29 को प्रश्नकाल, वाद-विवाद और इस पर सरकार का उत्तर आने के अलावा मतदान होगा. एक मार्च को प्रश्नकाल, अनुदान मांगों पर वाद-विवाद, सरकार का उत्तर और मतदान के अलावा वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय- व्यय के विनियोग विधेयक का उपस्थापन होगा. दो मार्च को प्रश्नकाल भी होगा. राजकीय विधेयक भी लाये जा सकते हैं। गैर सरकारी संकल्प भी लाया जा सकता है.
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का शेड्यूल