न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- लश्कर-ए-तैयबा गिरोह के शीर्ष आतंकी सैफुल्लाह खालिद को पाक में अज्ञांतो के द्वारा मार गिराए जाने की खबर सामने आ रही है. बता दें कि सैफुल्लाह भारत में हुए आतंकी हमले में शामिल था. वास्तव में वो लश्कर-ए-तैयबा व जमात-उद-दावा के लिए फंड इक्ट्ठा करता था.
लंबे समय से सैफुल्लाह नेपाल के किसी शहर से अपने नापाक हरकतों को आपरेट कर रहा था. वर्तमान में सिंध प्रांत के मतली व बदीन से काम कर रहा था. भारत में हुए तीन आतंकी हमले में वो शामिल था. महाराष्ट्र के नागपूर मुख्यालय में 2006 हमले में साजिश रची थी आतंकी पुलिस के कपड़े पहन कर अंबेसडर कार में आते थे. हालांकि हमला करने से पहले ही पुलिस ने तीन आतंकी को मार गिराया था. उनके पास से हैंड ग्रेनेड, AK-56 राइफल, और आरडीएक्स मिले थे. 2008 में यूपी के रामपुर स्थित सीआरपीएप कैंप में भी हमला करवाया गया था
बैंगलूरू 2005 में भारतीय विज्ञान संस्थान में एक ऑडोटोरियम में चल रहे एक सम्मेलन से बाहर निकलने के दौरान आतंकी ने गोलीबारी की थी इसमें एक प्रोफेसर की मौत हो गई थी. कई लोग इसमें घायल भी हुए थे. भारत के खुफिया एजेंसी को जब इसके बारे में पता चला तो नेपाल से भागकर पाकिस्तान में जा छुपा था. भारत का ये मोस्ट वांटेड आतंकी था.