रांची: भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत ओरमांझी से जैनामोड़ (बोकारो) तक बनने वाले एक्सप्रेस-वे के लिए ली जाने वाली जमीन का मुआवजा दर तय कर लिया गया है. गोला-ओरमांझी सेक्शन के लिए ओरमांझी-अनगड़ा के 16 गांव के रैयतों की जमीन का अधिग्रहण होगा. एनएचआई एक्ट के तहत सभी प्रभावित ग्रामों का प्रति डीसमिल दर का निर्धारण किया जाना है. इसको लेकर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी-सह-सक्षम पदाधिकारी, एनएचएआई धनबाद के द्वारा सूचना भी जारी की गई है. रैयतों से कहा गया है कि अगर जमीन के दर को लेकर किसी तरह की आपत्ति है तो वे जिला भू-अर्जन कार्यालय रांची में 31 अगस्त तक दर्ज करा सकते हैं.
किस गांव का कितना रेट किया गया निर्धारित
ग्राम पूर्ववर्ती तीन वर्षों में औसत दर रजिस्ट्रार द्वारा निर्धारित दर निर्धारण के लिए बाजार मूल्य
उपरनगड़ू 9,258 3,333 9,258
ईद 10,575 1702 10,575
तापे 50,200 28,015 50,200
बनलोटवा 17,143 3,346 17,143
लोटवा 16,799 2,892 16,799
सांडी 13,586 3,165 13,586
खुदिया 24,368 8,874 24,368
कुटे 15,281 2,892 15,281
रोला 14,514 6,686 14,514
पालू 50,674 28,015 50,674
कोआलू 6,019 6,614 6,614
चाड़ू 8,100 2,892 8,100
चेतनबारी 13,600 6,794 13,600
गूड़ू 20,412 6,509 20,412
कुरुम 2,182 6,535 6,535
हेठनगड़ू ……… 7,641 ………….
(नोट: राशि हजार में है. पूर्ववर्ती तीन वर्षों में संधारित केवाला का औसत दर प्रति डिसमील और जिला अवर निबंधक द्वारा निर्धारित न्यूनतम दर में जो अधिक हो उसी अनुसार रैयत को मुआवजा दिया जाता है.)
16 गांव कितने रैयत की जमीन का हो रहा अधिग्रहण
अनगड़ा अंचल के ईद गांव- (13 रैयत)
ओरमांझी अंचल – उपरनगड़ू (47), तापे (23), बनलोटवा (2), लोटवा (13), सांडी (49), खुदिया (18), रोला (32), पालू (80), कोआलू (54), चाड़ू (113), चेतनबारी (58), गूड़ू (81), कुरुम (59), हेठनगड़ू (52), कुटे (46)
बिना रुके बोकारो-धनबाद का होगा सफर
ओरमांझी से गोला, पेटरवार होकर जैनामोड़ होते जा रही सड़क पर भीड़भाड़ के कारण हमेशा ट्रैफिक लोड रहता है. मगर भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बन रहे इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने से लोगों का समय बचेगा. लंबी दूरी के मालवाहक वाहनों को आवागमन में काफी आसानी होगी. व्यापार भी सुगम हो सकेगा. ओरमांझी से जैना मोड़ तक करीब 60 किमी लंबी सड़क बनाई जानी है. रांची में फिलहाल 10 किमी सड़क के लिए 90 एकड़ जमीन ली जा रही है. जिसमें 686 रैयतों की जमीन व 54 प्लॉट गैरमजरुआ है.