Wednesday, Jul 2 2025 | Time 04:52 Hrs(IST)
बिहार


मोतिहारी में ज़मीनी विवाद ने लिया खूनी रूप, पाटीदारों के बीच जमकर हुई मारपीट, कई घायल

मोतिहारी में ज़मीनी विवाद ने लिया खूनी रूप, पाटीदारों के बीच जमकर हुई मारपीट, कई घायल

सोहराब आलम/न्यूज11 भारत


मोतिहारी/डेस्क: मोतिहारी के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सिसवा बसंत गांव में ज़मीन को लेकर दो पाटीदारों के बीच पुराना विवाद रविवार को हिंसक झड़प में तब्दील हो गया. दोनों पक्षों में लाठी-डंडे से जमकर मारपीट हुई, जिसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है. घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हस्तक्षेप कर झगड़ा शांत कराया. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) में भर्ती कराया, जहां से दो घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.

 

जानकारी के अनुसार, सिसवा बसंत गांव के सोनेलाल राय और राकेश राय के बीच पिछले तीन वर्षों से लगभग छह कट्ठा ज़मीन को लेकर विवाद चला आ रहा है. इस मामले को लेकर पहले भी कल्याणपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. डायल 112 की टीम अब तक दस से अधिक बार मौके पर जाकर झगड़े को सुलझाने का प्रयास कर चुकी है, लेकिन दोनों पक्ष किसी समाधान को तैयार नहीं हुए.

 

रविवार को एक बार फिर इसी जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. पहले कहासुनी हुई और फिर मामला मारपीट तक पहुँच गया. लाठी-डंडों से हुए इस संघर्ष में दोनों तरफ से कई लोगों को चोटें आईं—कुछ के सिर में गंभीर चोटें हैं, तो कुछ के हाथ-पैर टूट गए. कल्याणपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि दो पाटीदारों के बीच पुराने जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई है. कई लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलते ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

 


 

अधिक खबरें
पटना में पुलिसकर्मियों पर बढ़ते हमले, गांधी मैदान में चेकिंग के दौरान कार से कुचलने की कोशिश, दो गिरफ्तार
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 6:21 PM

राजधानी पटना में कानून की रक्षा करने वाले ही अब असुरक्षित होते नजर आ रहे हैं. बीते 20 दिनों के भीतर पुलिसकर्मियों को कुचलने की यह तीसरी घटना सामने आई है. ताजा मामला गांधी मैदान थाना क्षेत्र का है, जहां वाहन चेकिंग के दौरान एक कार चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की.

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 5:18 PM

भागलपुर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर उनके कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई.

जीविका दीदियों ने संभाला प्रखंड कार्यालयों की साफ-सफाई का कार्य
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 5:12 PM

भागलपुर, जीविका दीदियों के द्वारा प्रखंड-सह-अंचल कार्यालयों में साफ-सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है जिले के तीन प्रखंडों गोराडीह, गोपालपुर और नारायणपुर के प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मंगलवार से साफ-सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है

डाक्टर डे के मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता द्वारा शहर के नामी-गिरामी डाक्टर को किया सम्मानित
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 5:03 PM

भागलपुर सुल्तानगंज के घाट रोड स्थीत दीन हितैषिणी संस्था में डाक्टर डे को लेकर लायंस क्लब के द्वारा डाक्टर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

Bihar Politics: बिहार महागठबंधन में शामिल होगा JMM, 4-5 सीटों पर बन सकती है सहमति !
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 4:36 PM

विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच बिहार की राजनीति में एक अहम मोड़ सामने आया है. सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) जल्द ही बिहार महागठबंधन का हिस्सा बन सकता है. सूत्र बताते हैं कि गठबंधन में जेएमएम को 4 से 5 लोकसभा सीटें दी जा सकती हैं. यह सीटें राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अपने कोटे से देगा. अगर अंतिम सहमति बनती है, तो यह पहली बार होगा जब जेएमएम बिहार की राजनीति में इतने बड़े स्तर पर भागीदारी निभाएगा.