सोहराब आलम/न्यूज11 भारत
मोतिहारी/डेस्क: मोतिहारी के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सिसवा बसंत गांव में ज़मीन को लेकर दो पाटीदारों के बीच पुराना विवाद रविवार को हिंसक झड़प में तब्दील हो गया. दोनों पक्षों में लाठी-डंडे से जमकर मारपीट हुई, जिसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है. घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हस्तक्षेप कर झगड़ा शांत कराया. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) में भर्ती कराया, जहां से दो घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, सिसवा बसंत गांव के सोनेलाल राय और राकेश राय के बीच पिछले तीन वर्षों से लगभग छह कट्ठा ज़मीन को लेकर विवाद चला आ रहा है. इस मामले को लेकर पहले भी कल्याणपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. डायल 112 की टीम अब तक दस से अधिक बार मौके पर जाकर झगड़े को सुलझाने का प्रयास कर चुकी है, लेकिन दोनों पक्ष किसी समाधान को तैयार नहीं हुए.
रविवार को एक बार फिर इसी जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. पहले कहासुनी हुई और फिर मामला मारपीट तक पहुँच गया. लाठी-डंडों से हुए इस संघर्ष में दोनों तरफ से कई लोगों को चोटें आईं—कुछ के सिर में गंभीर चोटें हैं, तो कुछ के हाथ-पैर टूट गए. कल्याणपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि दो पाटीदारों के बीच पुराने जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई है. कई लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलते ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.