न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कोई भी फॉर्म का लिंक या वेबसाइट आप खोलते हैं तो 'I am Not Robot' टेस्ट पहले शो करने लगता हैं. आखिर इससे होता क्या हैं. मशीन कैसे डिटेक्ट करती है कि सिस्टम को कौन इस्तेमाल कर रहा हैं. आप जब कोई वेबसाइट खोलते होंगे तो आपको एक बॉक्स दीखता होगा जिसमें लिखा होता है 'Im Not a Robot', तो आपके मन में भी सवाल आता होगा कि आखिर क्यों मुझे ये बताना पड़ रहा है की मैं इंसान हूं? और फिर जैसे ही आप उस बॉक्स पर क्लिक करते हैं, तो साइट ओपन हो जाता हैं. और यह पता कैसे चलता है साइट को कि आप इंसान है या रोबोट. वैसे तो इस सवाल को जानना काफी इंटरेस्टिंग है. आईए आपको विस्तार से बताते है आपको इसके बारे में.
क्या है 'Im not a robot' का असली फंडा?
ये फीचर एक CAPTCHA सिस्टम का हिस्सा होता हैं. CAPTCHA का मतलब होता है: 'Completely Automated Public Turing test to tell Computers and Human Apart' मतलब एक ऐसा टेस्ट बॉट जो इंसान और मशीन में फर्क करता हैं. वेबसाइटस इस सिस्टम का इस्तेमाल इसीलिए करती है ताकि रोबोट किसी भी वेबसाइटस का डेटा चोरी ना कर सके, उन पर अटैक न कर सके या स्पैम न फैला सके.
जांच आपके क्लिक करने से पहले ही शुरू हो जाती है
आप सोचते होंगे कि आपने केवल एक क्लिक किया, हालांकि असलियत में कंप्यूटर सिस्टम पहले से ही आपकी हरकतों पर नजर रख रहा होता हैं. जब आप सिस्टम की चीजों का इस्तेमाल कर रहे होते है जैसे माउस की मूवमेंट, स्क्रॉलिंग की स्पीड, क्लिक करने की स्पीड सब चीजों पर उसकी नज़र होती हैं. इंसान के माउस कर्सर मूवमेंट थोड़ा असमान्य होता है. पर रोबोट या बॉट का कर्सर सीधा और एकदम सटीक होता हैं. इसी सब चीजों को एनालाइज करके सिस्टम समझ जाता है कि स्क्रीन के सामने इंसान है या कोई ऑटोमेटेड प्रोग्राम है.
आपकी डिवाइस भी सबूत देती है
'Im not a robot' पर जब आप क्लिक करते है, तो सिस्टम आपकी डिवाइस की जानकारी को भी चेक करता हैं. इसे ब्राउज़र फिंगरप्रिंट कहते हैं. इस प्रोसेस में आपका IP Address, स्क्रीन साइज, कौन-कौन से प्लगइन इनस्टॉल है, ब्राउजर का वजन और टाइम जोन आदि सिस्टम आपकी सारी जानकारी रखता हैं. अगर सिस्टम के मुताबिक आपकी जानकारी किसी आम युजर जैसे लग रही है तो ठीक है. लेकिन अगर सिस्टम ने कुछ संदिग्ध डिटेक्ट कर लिया तो आपको अगला स्टेप दिया जाएगा जिसको कहते है विसुअल चैलेंज.
Visual Challenge क्या है?
सिस्टम के हिसाब से अगर उसकी जांच पुरी नहीं हुई हो और आपकी पहचान पुरी नहीं हुई हो तो वो आपको एक चैलेंज देगा जिसको कहते है विसुअल चैलेंज इसमें आपको ट्रैफिक लाइट्स चुनिए, साइकिल वाली फोटो सेलेक्ट करने, बस या सीढ़ियों को पहचानिए. ये टास्कस को पूरा करने में इंसान के लिए काफी सरल होता है. लेकिन वहीं इस चैलेंज को पूरा करने में बॉटस को काफी दिक्कत होती है, यही कारन है कि इस चैलेंज से आपकी पहचान आसानी से वेरीफाई हो जाती हैं.