प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह से मंडल होते हुए भंडरिया तक वर्षों से जर्जर पड़ी सड़क के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण और पुनर्निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है. चतरा सांसद कालीचरण सिंह के प्रयास रंग लाए हैं. उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर इस सड़क के हालात की ओर ध्यान आकर्षित किया था. सांसद कालीचरण सिंह ने अपने पत्र में उल्लेख किया था कि बरवाडीह–मंडल–भंडरिया सड़क की हालत अत्यंत जर्जर है, जिससे ग्रामीणों और आमजन को आवागमन में भारी कठिनाई होती है. उन्होंने इसे ग्रामीणों की जीवनरेखा बताते हुए चौड़ीकरण और पुनर्निर्माण की मांग की थी.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 27 जून, 2025 को भेजे अपने जवाबी पत्र में जानकारी दी कि इस योजना को ₹82.42 करोड़ की लागत से सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (CRIF) के तहत वित्तीय वर्ष 2024–25 के लिए मंजूरी प्रदान कर दी गई है. स्वीकृत योजना के तहत बरवाडीह–मंडल–भंडरिया सड़क के चेनज 25.00 किमी से 45.00 किमी तक के हिस्से में चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं पुनर्निर्माण कार्य कराया जाएगा. यह मंजूरी लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है. स्थानीय लोगों ने सांसद कालीचरण सिंह का आभार जताते हुए कहा कि उनके निरंतर प्रयासों से वर्षों से उपेक्षित यह सड़क अब न केवल बनेगी, बल्कि सुरक्षित और टिकाऊ भी होगी. लोगों को अब आवागमन में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.