न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी ने कोलेबिरा प्रखण्ड अन्तर्गत सरंगापानी केटरोटोली नाला पर लघू सिंचाई विभाग से निर्माण कराए जाने वाले चेक डैम का शिलान्यास किए. विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा जिला जंगलों पहाड़ों से घिरा हुआ है, हमारे लोग जंगलों के उत्पाद पर आश्रित हो कर अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं, उसी वन उत्पाद के आय से अपने बच्चों को शिक्षा भी ग्रहण करवाते हैं. हमारे लोग मेहनती हैं, हमारे लोगों के पास जमीन है जो हमारे आपके पूर्वजों ने खेती योग्य जमीन बनाकर छोड़ गए हैं. किन्तु हम खेती करने योग्य पानी या कृषि करने के लिए कृषि यंत्र उपलब्ध नहीं है. फलस्वरूप हमारे आदमी चाहकर भी खेती नहीं कर पाते हैं.आज हमारी गठबंधन की सरकार झारखण्ड को कृषि के क्षेत्र में उन्नत और विकसित राज्य बनाने को लेकर कृत संकल्पित है. यही कारण है कि कृषि के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए आम किसानों को बीज, खाद, ट्रेक्टर, कृषि यंत्र बहुत ही कम लागत में मुहैय्या कराने में मदद कर रही है. उसी कृषि को बढ़ावा देने के लिए चेक डैम का निर्माण कराया जा रहा है. इससे किसान फसल उगाएंगे और मछली का भी पालन करेंगे. विधायक ने कहा कि आपसबो से यही कहना चाहूंगा कि सरकार आपको उत्कृष्ट और सबल बनाना चाहती है, इसका लाभ उठाएं.
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद समी आलम, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, जिला उपाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि कोलेबिरा प्रखंड श्याम लाल प्रसाद, प्रखंड अध्यक्ष सुलभ नेल्सन डुंगडुंग, मण्डल अध्यक्ष राकेश कोनगाड़ी, जिला अल्पसंख्यक सचिव जमीर हसन, प्रखंड अल्पसंख्यक अध्यक्ष तजमुल हसन,वारिश रजा, विधानसभा युवा अध्यक्ष अमृत डुंगडुंग, अंजर आलम, बिनीता जोजो कोनगाड़ी आदि मौजूद थे.