मुजतबा हैदर रिजवी/ न्यूज11भारत
जमशेदपुर/डेस्क: एसडीएम पारुल सिंह ने मंगलवार को उन इमारतों के बेसमेंट का औचक निरीक्षण किया, जहां जेएनएसी ने कार्रवाई की थी. सभी जगह पाया गया की कार्रवाई सिर्फ दिखावा थी. होटल दयाल के बेसमेंट में बाहर पार्किंग का बोर्ड लगे रहने के बावजूद अंदर पार्किंग नहीं थी. बल्कि किचन बरकरार था. एसडीएम ने जेएनएसी के अधिकारियओं संजय सिंह और एमके प्रधान को जमकर फटकार लगाई और 48 घंटे के भीतर अब तक कार्रवाई किए 4 भवनों के बेसमेंट को पूरी तरह समतल करने का आदेश दिया है. आनन फानन में एसडीएम ने मजिस्ट्रेट नियुक्त करते हुए मंगलवार से ही से तोड़ फोड़ करने आदेश दिया है.
एसडीएम सबसे पहले बिष्टुपुर में सेंटर प्वाइंट होटल का मुआयना करते हुए दोनों अभियंता को भवन का पूरा नक्शा कार्यालय में जमा करने का आदेश दिया. ताकि समझा जा सके कि होटल के बेसमेंट को पार्किंग में कैसे तब्दील किया जा सके. एसडीएम पारुल सिंह होटल दयाल पहुंचीं तो पाया कि बेसमेंट में बना किचन अपने पुरानी स्थिति में है. यहां पर आदेश का घोर उल्लंघन किया गया था. एसडीएम का पारा चढ़ गया और उन्होंने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अधिकारियों को जम कर फटकार लगाई. उन्होंने रात दिन एक कर बेसमेंट को पूरी तरह से पार्किंग में तब्दील करने का आदेश दिया. साथ ही मालिक पर नगरपालिका कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा है.
एसडीएम ने साकची पहुंच कर यहां की दो इमारतें देखीं इसमें दुकानें चल रही थीं. एसडीएम ने जेएनएसी के अधिकारियों को निर्देश दिया कि फौरन बुलडोजर लगाकर दोनों इमारतों के बेसमेंट को पार्किंग में तब्दील करें. एसडीएम ने बताया कि 13 जून को हाईकोर्ट में कार्रवाई को लेकर हलफनामा देना है और यहां जेएनएसी के अधिकारी कार्रवाई के नाम पर दिखावा कर रहे हैं.