न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः धनबाद जिले के बाघमारा में एक छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण हो गया है. यह पूरा मामला कतरास थानां क्षेत्र के श्यामडीह मोड़ के पास का है बताया जा रहा है कि छात्रा अपने घर से पढ़ने के लिए कोचिंग सेंटर पहुंची थी जिसके बाद पढ़कर वह निकली ही थी कि उसका अपहरण हो गया. वहीं इस घटना की जानकारी के बाद पूरे इलाके में लोगों के बीच हड़कंप मच गई है.
फोन करके छात्रा ने परिजनों को बताया 'अपहरण हुआ है'
इधर, इस संबंध में छात्रा के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया है कि अपहृत छात्रा ने किसी तरीके से फोन पर संपर्क करके हमें सूचना दी है. उसने फोन पर बताया है कि 'कोई दो युवकों ने मेरा अपरहण कर लिया है' और उसके बाद फोन कट हो गया. छात्रा द्वारा फोन में सूचना देने के बाद परिवारवालों ने स्थानीय थाना पहुंचकर इसकी जानकारी दी.
छात्रा की तलाश में जुटी पुलिस
छात्रा के अपहरण की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलि टेक्निकल सेल की मदद से कई दिशा पर जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस प्रशासन ने दावा करते हुए कहा है कि अगले चंद घंटों में पूरे मामले का भंडाफोड़ कर दिया जाएगा.