Wednesday, Mar 19 2025 | Time 07:25 Hrs(IST)
झारखंड


खूंटी : पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

खूंटी : पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

राज हल्दार/न्यूज11 भारत


खूंटी/डेस्क: खूंटी जिला के मुरहू थाना क्षेत्र के सिरका गांव में पुरानी रंजिश के कारण हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान इंदर स्वॉसी (पिता- रेटोंग स्वॉसी) के रूप में हुई है, जिनकी इलाज के दौरान रांची रिम्स में मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सागर पाहन (पिता- स्व. करम सिंह पाहन) को गिरफ्तार कर लिया है.

 

क्या है मामला?

जानकारी के मुताबिक, सिरका गांव में इंदर स्वॉसी और सागर पाहन के बीच पुरानी लड़ाई को लेकर विवाद हुआ. इसी दौरान सागर पाहन ने अपने पास मौजूद तोनो (दाउली) से इंदर स्वॉसी पर पेट में वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें पहले खूंटी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर रिम्स रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

 

पुलिस कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी सागर पाहन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

 

बरामदगी

पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त तोनो (दाउली) को बरामद कर लिया है.

 

छापामारी दल में शामिल अधिकारी:

1. रामदेव यादव – थाना प्रभारी, मुरहू

2. जितेंद्र राम – पुलिस अवर निरीक्षक, मुरहू थाना

3. विमल – पुलिस अवर निरीक्षक, मुरहू थाना

4. मुरहू थाना सशस्त्र बल

 

पुलिस का बयान

थाना प्रभारी रामदेव यादव ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस झगड़े के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल थे.

 

परिजनों की मांग

मृतक के परिजनों ने प्रशासन से आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. वहीं, गांव में इस घटना के बाद से तनाव का माहौल बना हुआ है.

 


 

अधिक खबरें
सीआरपीएफ के मंडल कैंप में सिविक एक्शन कार्यक्रम का सफल आयोजन
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 9:27 PM

बरवाडीह प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मंडल में सीआरपीएफ 172 बटालियन की ए कंपनी द्वारा मंगलवार को सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व कमांडेंट नृपेन्द्र कुमार सिंह ने किया. इस दौरान ग्रामीणों को कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया.

रंगदारी मांगने तथा जाति सूचक गाली गलौज करने के संबंध में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति थाना में 4 लोग पर शिकायत दर्ज
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 9:22 PM

ईचागढ़ थाना क्षेत्र में बालू लौड में रंगदारी नहीं देने पर जाति सूचक गाली गलौज करने वाले पर सरायकेला अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति थाना में विवेक झां उर्फ छोटू झां ,आकाश अंसारी, नौशाद आलम, एवं मो0जासिम अंसारी के उपर नामजद शिकायत घासीराम मांझी गांव दयापूर थाना नीमडीह , सरायकेला, झारखंड ने दर्ज किया.

बरवाडीह प्रखंड में मंईयां सम्मान योजना को लेकर बैठक आयोजित
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 9:13 PM

बरवाडीह प्रखंड में मंईयां सम्मान योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) रेशमा रेखा मिंज ने की, जिसमें योजना की प्रगति और इससे संबंधित प्रक्रियाओं पर विस्तार से चर्चा हुई.

प्रथम मंगलवारी के अवसर पर श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में ध्वज पूजन, एसएसपी हुए शामिल
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 9:07 PM

श्री महावीर मंडल रांची महानगर के द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी के जन्मोत्सव समारोह हेतु प्रथम मंगलवारी के अवसर पर श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर मेंन रोड में ध्वज पूजन कर ध्वज लगाया गया, जिसमें श्री महावीर मंडल रांची महानगर के पदाधिकारी सम्मिलित हुए. बलियो के बली महाबली हनुमान जी की जय जयकार लगाते हुए सभी ने ध्वज लगाने में अपना योगदान दिया.

बरवाडीह में झारखंड मुक्ति मोर्चा का प्रखंड कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 8:58 PM

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के प्रखंड कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन मंगलवार को बरवाडीह के पुराने ब्लॉक परिसर में किया गया. इस सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हुए. बैठक में संगठन के विस्तार और प्रखंड अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों पर चर्चा की गई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बरवाडीह प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए दो नाम केंद्रीय कमिटी को भेजे जाएंगे. इन नामों में अफजल अंसारी और शशि भूषण तिवारी शामिल हैं.