अमित दत्ता/न्यूज11 भारत
खूंटी/डेस्क : जिले में संभावित आपराधिक घटना को समय रहते रोकते हुए खूंटी पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम-मान्हू निवासी एक युवक हथियार के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. सूचना के सत्यापन हेतु खूंटी थाने की पुलिस टीम द्वारा त्वरित छापेमारी दल का गठन किया गया.
करीब 11:35 बजे जब टीम ग्राम चिरहाट के मुख्य मार्ग के पास पहुंची, तो एक युवक पुलिस वाहन को देख घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे धर दबोचा. युवक की पहचान महावीर मुंडा (उम्र 20 वर्ष), पिता एतवा मुंडा, ग्राम-मान्हू, थाना-खूंटी के रूप में हुई.
पकड़े गए युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्टल, एक खोखा और दो जिंदा गोलियां बरामद की गईं. पूछताछ के दौरान महावीर मुंडा ने स्वीकार किया कि वह अपने पास अवैध हथियार रखकर किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी में था.
खूंटी थाना में इस संबंध में कांड संख्या 152/25, दिनांक 01.08.2025 के तहत आर्म्स एक्ट की धाराओं 25(1-b)(a)/26/35 के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है और पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है.
गिरफ्तार युवक का विवरण
-
- नाम: महावीर मुंडा
- उम्र: 20 वर्ष
- पिता का नाम: एतवा मुंडा
- पता: ग्राम-मान्हू, थाना-खूंटी, जिला-खूंटी
पुलिस द्वारा समय रहते की गई कार्रवाई से एक बड़ी घटना टल गई, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नागरिकों में विश्वास और मजबूत हुआ है.