सोनू चौधरी/न्यूज11 भारत
कटिहार/डेस्क: कटिहार के कदवा प्रखंड के धनगामा पंचायत स्थित बिंदाबाड़ी आदिवासी टोला में रविवार को खेत में करंट लगने से दो सगी बहनों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से झुलस गए. मृतकों की पहचान हंजी किस्कू (18) और जज्जी किस्कू (16) के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक सभी महिलाएं खेत में पटवन का काम कर रही थीं. इसी दौरान दोनों बहनें मोटर से पानी पीने गईं और करंट की चपेट में आ गईं. उन्हें बचाने गए फूल मुर्मू (17), मणिका देवी (35), शिवानंद शाह (50) और जोबरा शाह (50) भी झुलस गए. सभी घायलों का इलाज कदवा सीएचसी में जारी है.
स्थानीय प्रतिनिधि मो. अंजार आलम ने इसे बिजली विभाग की लापरवाही बताया और कार्रवाई की मांग की. कदवा थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.