झारखंड » बोकारोPosted at: जून 29, 2025 कथारा ओपी थाना प्रभारी ने खेल सम्रागी का किया वितरण
बच्चों को मोबाईल से दुरी बनाए रखने तथा खेल के माध्यम से चुस्त-दुरुस्त रखने की दिए मूल मंत्र
न्यूज़ 11भारत/विश्वकर्मा भारती
बेरमो/डेस्क:- आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास को बढ़ाने को लेकर कथारा ओपी थाना प्रभारी राजेश कुमार प्रजापति निरंतर अपने स्तर से हर सम्भव प्रयास करते नजर आ रहे हैं और उनके द्वारा किया गया प्रयास भी सफल हो रहे इसी कड़ी में कथारा ओपी पुलिस ने झिरकी बस्ती के बच्चों के बीच खेल समाग्री के रूप में फुटबॉल और बॉलीबॉल का वितरण किया और शिक्षा के साथ साथ खेल भी अतिआवश्यक है इस बात की जानकारी बच्चों को दिया गया साथ ही मोबाइल से दूरी बनाए रखने तथा खेल खेल से शरीर को तंदुरुस्त तथा फीट रहने को लेकर जागरूक भी कथारा ओपी थाना प्रभारी राजेश कुमार प्रजापति के द्वारा किया गया. उनके इस कार्य की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है.वंही खेल समाग्री प्राप्त कर बच्चे भी प्रोत्साहित हुए.