झारखंड » रांचीPosted at: सितम्बर 24, 2023 Karma Puja Jharkhand: झारखंड में 25 सितंबर को रहेगी करमा पूजा की छुट्टी
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड का प्रमुख पर्व करमा पूजा का अवकाश पहले 10 सितंबर को घोषित किया गया था. लेकिन अब इसे 25 सितंबर को मनाया जाएगा. इस दिन NI Act तहत सार्वजनिक अवकाश रहेगा. इसे लेकर झारखंड सरकार के कार्मिक विभाग ने 25 सितंबर को अवकाश घोषित किया है. इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. राज्य के सभी सरकारी ऑफिस तो बद रहेंगे ही, बैंक भी बंद रहेंगे. यह पर्व भारतीय संस्कृति में यह एक परंपरागत त्योहार है. जिसे भाई-बहन के प्यार और उनकी सुख-समृद्धि की कामना के लिए मनाया जाता है. इस पूजा में विभिन्न पारंपरिक रीतियां होती हैं. इस पर्व पर अच्छे कर्म की महत्व को बढ़ावा देने वाली पौराणिक कथाओं को सुनने की मान्यता है. बता दें कि 10 सितंबर को घोषित अवकाश को लेकर कई माध्यमों और जनजातीय कल्याण शोध संस्थान की जानकारी के आधार पर 10 से 25 सितंबर को अवकाश की तिथि तय किया गया है.