झारखंडPosted at: जुलाई 03, 2025 64वें सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता में बालक वर्ग में कर्कटडीह और डलावर टीमें रहीं विजयी
बालिका वर्ग का खिताब महागामा टीम ने जीता
न्यूज 11 भारत
महागामा/डेस्क: ऊर्जानगर राजेंद्र स्टेडियम में प्रखंड स्तरीय 64वां सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से बालक एवं बालिका की टीम ने भाग लिया. इस दौरान बालक अंडर-15 वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय कर्कटडीह टीम विजेता बनी एवं उत्क्रमित हाई स्कूल गम्हरिया उपविजेता बनी वहीं अंडर -17बालक वर्ग में प्लस टू हाई स्कूल डलावर विजेता एवं प्लस टू हाई स्कूल महागामा उप विजेता बनी. अंडर -17 वर्ग बालिका में कस्तूरबा गांधी विद्यालय महागामा एवं जयनारायण प्लस टू विद्यालय के बीच फाइनल खेला गया. इसमें कस्तूरबा गांधी महागामा विजेता एवं जयनारायण प्लस टू विद्यालय उप विजेता बनी. विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को बीडीओ सोनाराम हांसदा के द्वारा मेडल और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया. इस दौरान बीपीओ मनोज बालहंस, बीआरपी समीम इकबाल, शारीरिक शिक्षक जयशंकर सिंह, अशोक कुमार, हारून रशीद, रंजन कुमार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.