न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: ग्रामीण विकास विभाग में कार्यरत एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सनोथ सोरेन की जमानत याचिका पर गुरुवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की विशेष अदालत में सुनवाई पूरी हो गई. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. बता दें कि इंजीनियर सनोथ सोरेन को एसीबी ने 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद उनके आवास पर की गई तलाशी में ACB ने 16 लाख 89 हजार रुपये नकद बरामद किए थे.
मामला रांची के जोन्हा क्षेत्र से जुड़ा है, जहां एक ठेकेदार ने करीब 1.5 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया था. निर्माण कार्य के एवज में 19 लाख रुपये का बिल विभाग में जमा किया गया था, लेकिन बिल पास नहीं किया गया. आरोप है कि बिल पास करने के लिए इंजीनियर सोरेन ने ठेकेदार से 3 प्रतिशत कमीशन की मांग की थी. ACB की कार्रवाई के बाद सनोथ सोरेन फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. अब सभी की निगाहें कोर्ट के आने वाले फैसले पर टिकी हैं.