प्रेम कुमार सिंह/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: भरनो प्रखंड के करंज थाना अंतर्गत करोन्दाजोर टुकुटोली गांव में शनिवार को थाना प्रभारी आशीष केशरी के द्वारा ग्रामीणों के साथ बैठक कर गांव में फैले विभिन्न प्रकार के कुरीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक किया गया, जिसमें डायन प्रथा, मानव तस्करी, साइबर अपराध, सड़क सुरक्षा, नशापान, डिजिटल अरेस्ट, क्षेत्र में अफीम के खेती की रोकथाम, लोगो को अफवाहों से रोकना एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया गया. साथ ही इमरजेंसी की स्थिति में डायल 112 के संबंध में भी लोगो को जानकारी दी गई. थाना प्रभारी ने लोगो से कहा कि पुलिस आपकी सेवा के लिए हैं. गांव घर में किसी भी तरह की घटना होती है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें, पुलिस आपकी मदद करेगी. इस मौके पर काफी संख्या गांव के ग्रामीण महिला पुरुष एवं पुलिसकर्मी मौजूद थे.