न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज 08 अगस्त को स्व० निर्मल महतो के शहादत दिवस के अवसर पर रांची के जेल मोड़ स्थित उनके आदमकद प्रतिमा पर झामुमो रांची जिला समिति द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया और नमन किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय , केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य एवं सिल्ली विधायक अमित महतो उपस्थित हुए. और स्व निर्मल महतो के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया.
मौके पर पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने कहा शहीद निर्मल महतो ने झारखंड अलग राज्य के संघर्ष को जो धर दी थी, वह मुकाम तक पहुंच चुका है दिशाेम गुरु शिबू सोरेन के नेतृत्व में. उनके शहादत दिवस के अवसर पर हम लोग हर साल यहां पर उपस्थित होते हैं. उनको नमन करते हैं, उनके संघर्षों को याद करते हैं. उनके संघर्षों को अपने दिल दिमाग में रखकर उनके बताए हुए संघर्ष के मार्ग पर चलने का प्रयास करते हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है इस राज्य में जो पूरे साल झारखंड अलग राज्य के योद्धाओं को उनके शहादत दिवस पर उनको नमन करने का काम करती है. चाहे वह निर्मल महतो हो, विनोद बिहारी महतो हो और ऐसे जितने योद्धा हैं सबको झारखंड मुक्ति मोर्चा याद करती है नमन करती है. उनके सपनों के अनुरूप झारखंड अलग राज्य में आज हम हैं हमें गर्व भी होता है और हम उनके संघर्षों को याद करते हैं नमन करते हैं.
इस अवसर पर पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा आज एक विरल संयोग है की राज्य के संघर्ष के लिए एक जोड़ी अटूट बंधन का काम किया था चाहे वह कोयलालंचल से संथाल परगना तक और बिहार के कुछ हिस्से पूर्णिया से लेकर बांका और कोल्हान से लेकर उड़ीसा और बंगाल तक यह दो जोड़ी थे गुरु और निर्मल दा. आज यह संयोग है कि जब हम गुरु के शोककाल मे हैं, तो हम निर्मल दाग के शहादत को भी नमन कर रहे हैं. यह दो ऐसे योद्धा हुए जिन्होंने विनोद बाबू के जो दिखाएं मार्ग पहले पढ़ो और लड़ो उसे पर जोर गुरु का भी रहा निर्मलता का भी रहा. और जो महाजनी शोषण था चाहे वह कोल्हान में हो या संथाल में हो और एक तरफ सूदखोरी था, खासकर इंडस्ट्रियल इलाके टाटा में और इन सब के खिलाफ जो इन लोगों का संघर्ष रहा वह अमिट रहा. यह संघर्ष रुक नहीं यह अब हमारे जिम्मेवारी में है कि और सच्ची श्रद्धांजलि होगी कि उन लोगों के दिखाएं मार्ग पर हम आगे बढ़े.
इस अवसर पर झामुमो रांची जिला संयोजक प्रमुख मुस्ताक आलम ने भी स्व निर्मल महतो को नमन करते हुए उनके शहादत दिवस पर उनके संघर्षों को याद किया और उनके संघर्ष को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया.
झामुमो रांची जिला संयोजक प्रमुख मुस्ताक आलम के अध्यक्षता मे हुए इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से केंद्रीय सदस्य सह जिला संयोजक मंडली सदस्य अश्विनी शर्मा, केंद्रीय सदस्य सह जिला संयोजक मंडली सदस्य पवन जेडीया, जिला संयोजक मंडली सदस्य डॉ हेमलाल मेहता, अंतू तिर्की, कलाम आजाद, आदिल इमाम, महावीर विश्वकर्मा, डॉ तालकेश्वर महतो, आफताब आलम, अफरोज अंसारी, डॉ बबलू राम, परवेज आलम गुड्डू, कयूम अहमद, विश्वत भट्टाचार्य, सज्जाद अंसारी, अंकिता वर्मा, मनीष राणा, गोपाल पांडेय, साहिल यादव, नौशाद आलम, उमेश यादव, अवधेश यादव, विजय रविदास, दिनेश तिग्गा, मनिंदर सिंह, मुन्ना दुबे, राकेश, गुलफ़्सा शामी, कुलदीपक कुमार, राजेंद्र महतो, बबलू एवं अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे.