न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः JPSC ने 11वीं और 13वीं संयुक्त सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में सफल घोषित 864 अभ्यर्थियों के इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का कार्यक्रम जारी कर दिया है. साक्षात्कार और दस्तावेजों के सत्यापन किया जाएगा. इसको लेकर आयोग ने अधिसूचना भी कर दिया हैं.
आयोग के अनुसार, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 9 जून से 22 जून तक होगा. वेरिफिकेशन सुबह 10 बजे से आयोग कार्यालय में किया जाएगा.
वहीं, इंटरव्यू 10 जून से शुरू होकर 23 जून तक चलेंगे. इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थियों को सुबह 9:30 बजे तक रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा. समय से पहले अपने कॉल लेटर डाउनलोड करना होगा. कॉल लेटर 24 मई से आयोग की वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर उपलब्ध होंगे. जिन्हें रोल नंबर और जन्मतिथि के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है.