Wednesday, Jul 2 2025 | Time 08:06 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में 3 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी, लोगों से खराब मौसम में सतर्क और सावधानी की अपील
झारखंड


Jharkhand Liquor Scam: शराब घोटाला में ACB की जांच हुई तेज, छह कारोबारियों को एसीबी का नोटिस

Jharkhand Liquor Scam: शराब घोटाला में ACB की जांच हुई तेज, छह कारोबारियों को एसीबी का नोटिस
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: 
झारखंड में 38 करोड़ रुपये से अधिक के शराब घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की जांच तेज हो गई है. एसीबी ने अब तक मैन पावर सप्लाई करने वाली कंपनियों समेत शराब कारोबार से जुड़े छह कारोबारियों को नोटिस जारी किया है. इन सभी कारोबारियों को अलग-अलग तिथियों पर एसीबी मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया है, जिनमें छत्तीसगढ़ निवासी सिद्धार्थ सिंघानिया का नाम प्रमुखता से शामिल है.

 

छापा के दौरान मिला था डायरी 

बता दें कि जब एसीबी ने छत्तीसगढ़ शराब घोटाले की जांच के दौरान एक संदिग्ध के घर पर छापा मारा, तो वहां एक डायरी मिली. इस डायरी में झारखंड में शराब सिंडिकेट द्वारा की गई साजिश का विवरण था. इसके अलावा, झारखंड में शराब व्यापार में रुकावट डालने वालों को पहचानने और उन्हें 'मैनेज' करने की योजना का भी उल्लेख किया गया था. इस रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि छत्तीसगढ़ शराब सिंडिकेट ने एक साजिश के तहत झारखंड में शराब नीति को लागू करवाया, जिससे राज्य सरकार को गंभीर आर्थिक नुकसान हुआ. सिद्धार्थ सिंघानिया के अलावा, जिन अन्य व्यवसायियों को नोटिस जारी किए गए हैं, उनमें मध्य प्रदेश के भोपाल निवासी मनीष जैन और राजीव द्विवेदी, तथा महाराष्ट्र के पुणे निवासी अजीत जयसिंह राव, अमित प्रभाकर सोलंकी और सुनील मारूत्रे कुंभकर शामिल हैं.

 



अब तक 29 से अधिक व्यक्तियों को किया गया हैं नोटिस जारी 

बताते चले कि  एसीबी ने अब तक 29 से अधिक व्यक्तियों को नोटिस जारी किए हैं. पहले भेजे गए नोटिस में राज्य के उत्पाद सचिव मनोज सहित कई प्रमुख हस्तियों के नाम शामिल हैं. इसके अलावा, विजन और मार्शन कंपनी के प्रतिनिधियों को भी पूछताछ के लिए नोटिस दिया गया है. एसीबी को प्रारंभिक जांच में यह जानकारी मिली है कि विजन और मार्शन कंपनियों ने फर्जी बैंक गारंटी के माध्यम से ठेका प्राप्त कर सरकार को 38 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान पहुंचाया है. जांच में यह भी सामने आया है कि कुल मिलाकर सरकार को लगभग 200 करोड़ रुपये की क्षति हुई है. वर्तमान में, एसीबी संबंधित कंपनियों के अधिकारियों से पूछताछ कर रही है और मामले से जुड़े अधिक तथ्यों को एकत्रित करने में लगी हुई है.

अधिक खबरें
हूल दिवस के दिन आदिवासियों पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन, CM का पुतला फूंका
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 10:34 PM

साहिबगंज के भोगनाडी में हूल दिवस के दिन आदिवासियों पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में आज राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर आदिवासी बचाओ मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों आदिवासी एकत्र हुए. प्रदर्शनकारियों ने झारखंड सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन कर विरोध जताया.

केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी के गढ़वा जिला आगमन पर कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ की बैठक
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 10:25 PM

3 जुलाई को सड़क परिवहन, राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के संभावित गढ़वा जिला आगमन पर कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर गढ़वा उपायुक्त दिनेश कुमार यादव द्वारा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का गढ़वा आगमन के मद्देनज़र जिले में विधि व्यवस्था, चाक-चौबंद एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक कर किये जा रहें आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का गढ़वा आगमन सदर प्रखंड के हूर मोड़ मैदान स्थल पर होगा, जहां से बहु प्रतीक्षित एनएच- 75 पर निर्मित बाईपास सड़क का उद्घाटन किया जाना है. कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था एवं आमजनों की सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, अग्निशमन, चिकित्सा आदि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने को लेकर उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया.

भोगनाडीह की घटना को लेकर भाजपा उतरी सड़क पर, फूंका हेमंत सोरेन का पुतला
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 10:09 PM

बीते 30 जून, हूल दिवस पर शहीद सिदो–कान्हो के जन्मस्थली भोगनाडीह में सिदो–कान्हो के परिजनों एवं ग्रामवासियों को स्थानीय प्रशासन द्वारा पूजा करने से रोकने एवं उनपर लाठी चार्ज एवं आंसू गैस के गोले छोड़े जाने के विरोध में भाजपा की राज्यव्यापी आंदोलन के तहत आज भाजपा, रांची महानगर जिला के द्वारा महानगर अध्यक्ष वरुण साहू के नेतृत्व में अल्बर्ट एक्का चौक पर हेमंत सोरेन का पुतला फूंका गया. इससे पूर्व पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता महानगर अध्यक्ष वरुण साहू के नेतृत्व में हाथों में पार्टी का झंडा एवं हेमंत सोरेन का पुतला लेकर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए जिला स्कूल मैदान से जुलूस के रूप ने अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचे एवं भोगनाडीह की घटना के विरोध में घंटों प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका.

समाज के लिए एक प्रेरणा हैं चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर दिव्या सिंह, लगातार 10 वर्षों से रिम्स में दे रहीं हैं सेवा
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 9:54 PM

रिम्स की चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर दिव्या सिंह समाज के लिए एक प्रेरणा हैं. दिव्यांग होने के बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी और लगातार 10 वर्षों से रिम्स में बतौर डॉक्टर सेवा दे रही हैं. व्हीलचेयर पर होने के बावजूद डॉ. दिव्या अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा और मेहनत से निभा रही हैं.

पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा के स्वास्थ्य की मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने ली जानकारी
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 9:45 PM

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने इलाजरत पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी को निदेश दिया कि इलाजरत पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा को हर जरूरी चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करवाते हुए हुए उन्हें सूचित करें. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने एक्स में माध्यम से कहा कि झारखण्ड सरकार विमल लकड़ा जी के साथ पूरी तरह खड़ी है. उनके परिवार को भरोसा दिलाया कि इलाज में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.