न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः नेफ्रोलॉजी विभाग में IAS विनय चौबे को शिफ्ट किया गया हैं. जहां डॉक्टर विनय चौबे की स्वास्थ्य की जांच करेंगे. नेफ्रोलोजी विभाग में उनकी हाई ब्लड प्रेशर और किडनी संबंधी बीमारी की जांच की जाएगी.
बता दें कि मेडिसिन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. ऋषि गुड़िया ने आज सुबह उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया था. डॉक्टरों की टीम उनके हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है. शराब घोटाले मामले में आईएएस विनय चौबे को रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती कराया गया था. विनय चौबे पेनक्रियाज की समस्या से पीड़ित हैं. उनका इलाज पहले से दिल्ली के चिकित्सक से चल रहा है.
पेइंग वार्ड की सुरक्षा बढ़ाई गई
रिम्स के पेइंग वार्ड की सुरक्षा बढ़ाई गई हैं. बीते रात सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी लगाने वाले स्टाफ बुलाए गए हैं. पूरे पेइंग वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. वहीं, जानकारी के अनुसार IAS विनय चौबे को लंबे वक्त के लिए इलाज के लिए रखा जा सकता है.
बताते चले कि बीते देर रात IAS विनय चौबे से मिलने उनकी पत्नी रिम्स पहुंची थी. उनकी पत्नी को विनय चौबे से मिलने से रोका गया, जिसके बाद वह पेइंग वार्ड के बाहर फर्श पर बैठ गई. वे अपने साथ खाना लेकर आई थीं और काफी गुस्से में थी. इस दौरान उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया था.