Friday, Jul 18 2025 | Time 10:07 Hrs(IST)
  • व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या से इलाके में सनसनी, 24 घंटे में दो हत्याएं
  • जर्जर स्कूल भवन हुआ खतरनाक, शिक्षक के निजी घर में बोरी बिछाकर पढ़ते हैं बच्चे
  • बरवाडीह के लात पंचायत में आंगनबाड़ी सेविका चयन में फर्जीवाड़ा फर्जी हस्ताक्षर और बिना चयन प्रक्रिया के नियुक्ति, ग्रामीणों में आक्रोश
  • अधिकारियों के उदासीनता के कारण बरवाडीह का रेलवे कॉलोनी सुरक्षा एवं स्वच्छता से है कोसो दूर
  • मोतिहारी में मोदी के दौरे से पहले कांग्रेस का पोस्टर वार, 'फीकी चाय की दुकान' से साधा निशाना
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठी बार मोतिहारी वासियों को देंगे 7200 करोड़ की योजना
  • बज्रपात की चपेट में आने से महिला की मौत, खेत में कर रही थी धान रोपाई
  • हजारीबाग के चिंतपूर्णी प्लांट में जोरदार धमाका, मजदूरों और गग्रामीणों में दहशत का माहौल
  • झारखंड में मेट्रो रेल का सपना हो सकता है पूरा, राज्य सरकार ने केंद्र को भेजा पत्र
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पश्चिम बंगाल और बिहार दौरा: 12,000 करोड़ रूपये से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास
  • Jharkhand Weather: झारखंड में बारिश का कहर! पलामू, खूंटी समेत कई जिलों में अलर्ट जारी
झारखंड


जोरी गांव खुद गढ़ रहा समृद्धि का नया अध्याय, सुगंधित चावल के धान से लहलहा रहे खेत

जोरी गांव खुद गढ़ रहा समृद्धि का नया अध्याय, सुगंधित चावल के धान से लहलहा रहे खेत

न्यूज़11 भारत 


रांची/डेस्क: ढाई दशक पूर्व तक जोरी गांव के 200 आदिवासी परिवारों का गुजारा पूर्णतः स्थानीय बाजार महुआडाड़ में जलावन की लकड़ी बेचकर चलता था. आज उन आदिवासियों के खेत खलिहान जीरा फूल जैसे सुगंधित चावल के धान से लहलहा रहे हैं. सिर्फ यही नहीं इस गांव के किसान रब्बी फसल के रूप में बटुरा (छोटा मटर), मसूर और गेहूँ की ऊपज भी वृहद पैमाने पर करने लगे हैं. हर किसान औसतन साल भर में 2 लाख रूपये का धान उपजा ले रहा है.

 

आर्थिक सामाजिक समृद्धि की यह यात्रा कम जोखिम भरा नहीं

लातेहार जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दक्षिण में अवस्थित महुआडाड़ प्रखण्ड के रेगाईं पंचायत का जोरी गांव की आर्थिक सामाजिक समृद्धि की यह यात्रा कम जोखिम भरा नहीं है. पहाड़ की तराई में बसा यह गांव दो तरफ से पहाड़ियों से घिरा है. पहाड़ियाँ कई दफा ग्रामीणों के दैनिक जीवन को पहाड़ बना देती है. लेकिन पारंपरिक ज्ञान, आपसी सूझ-बूझ और दूरदर्शिता से ग्रामीण अपने सपनों को आकार देने लगें तो यही पहाड़ ग्रामीण जीवन के लिए वरदान साबित होने लगते हैं. जोरी गांव के तीन पीढ़ी के बुजुर्गों ने अपने भावी पीढ़ियों के लिए ऐसे ही सुनहरे सपने बुने थे, जिसे वर्त्तमान पीढ़ी उपभोग कर रही है. ग्राम प्रधान छलकू नागेसिया की माने तो वर्त्तमान पीढ़ी भी अपने पूर्वजों के आदर्शों को अपनाते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का भरसक प्रयास कर रहे हैं. 

 


 

दो बाँध धान खेत में तब्दील 

जोरी गांव की आर्थिक समृद्धि की असल कहानी गांव से करीब 1 किलोमीटर पश्चिम में लेटो नदी में घघरी नामक स्थान में पहाड़ी नदी से नहर निर्माण से शुरू होती है. आज ये दोनों बाँध धान खेत में तब्दील हो चुके हैं. उन दिनों बुजुर्गों ने अपने खुद के ज्ञान से उसी घघरी के पास बड़े पत्थरों से लेटो नदी के पानी को डायवर्ट कर पहले हर्रा बांध तक पहुंचाया फिर बाद में हगरी बांध में पानी को संग्रहित किया करते थे. 

 

गांव के 500 एकड़ से अधिक खेतों में पानी की सुविधा 

समय बीतने के साथ पूर्वजों द्वारा निर्मित पारंपरिक सिंचाई नहर मरम्मत के अभाव में जहां - तहाँ विखंडित हो गए थे. इसी बीच 2020 में वैश्विक महामारी संकट कोविड 19 का कहर आया. संयोगवश 2022 में घाघरी में एक अन्य सरकारी योजना से पक्का चेकडेम का निर्माण भी किया जा चुका है. यही वजह है कि आज जोरी गांव का लगभग 500 एकड़ से अधिक खेतों में नहर का पानी 24 घंटे सुलभ है. 

 


 

ग्राम प्रधान स्वयं तैयार करते हैं जड़ी - बूटी

ग्रामीणों के संघर्ष और सफलता की कहानी यहीं समाप्त नहीं हो जाती है. जोरी ग्राम सभा को वन अधिकार कानून 2006 के तहत 252.04 एकड़ का पट्टा भी जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार निर्गत किया जा चुका है. हालांकि जोरी एवं मेढ़ारी ग्राम सभा के लोग 5 साल पूर्व से ही अपने वन संसाधनों का बेहत्तर प्रबंधन कार्य करने लगे हैं. जहाँ आज बाँस, महुआ, घर बनाने हेतु कंडी, नाना प्रकार के औषधीय जड़ी - बूटी, फल - फूल पर्याप्त मात्रा में मौजूद हैं, जिसका ग्रामीण ग्राम सभा द्वारा तय नियमानुसार उपयोग करते हैं. ग्राम प्रधान स्वयं स्थानीय जड़ी बूटियों से गंभीर बीमारियों यथा पत्थरी, पागलपन, मिरगी, लाँघन का अचूक ईलाज करते हैं. उनका दावा है कि वे टूटी हड्डियों का ईलाज सिर्फ 3 खुराक से ठीक कर देते हैं. वे सांप और बिच्छू द्वारा डंसे विष के ईलाज का भी दावा करते हैं. यहां कुछ दिनों पहले सामाजिक कार्यकर्ता जेम्स हेरेंज और उनकी टीम ने दौरा किया था.

 


 
अधिक खबरें
झारखंड में मेट्रो रेल का सपना हो सकता है पूरा, राज्य सरकार ने केंद्र को भेजा पत्र
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 7:14 AM

झारखंड के लोगों को जल्द ही मेट्रो की सुविधा जल्द ही उपलब्ध होने वाली है. इस संबंध में झारखंड सरकार ने रांची, धनबाद और जमशेदपुर में मेट्रो रेल परियोजना के कार्यान्वयन के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है. यह प्रस्ताव भारत सरकार के शहरी विकास और आवास मंत्रालय के सचिव को प्रस्तुत किया गया है.

Jharkhand Weather: झारखंड में बारिश का कहर! पलामू, खूंटी समेत कई जिलों में अलर्ट जारी
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 6:20 AM

झारखंड में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और आसमान से बरसती बारिश ने कई जिलों में जनजीवन प्रभावित कर दिया हैं. खासकर पलामू, जहां बीते 24 घंटे में भारी बारिश हुई हैं. बारिश का यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है और आने वाले दिनों में भी राहत मिलने की संभावना नहीं हैं.

मंढरा कुंभकार टोला आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सर्वसम्मति से राधि देवी को सहायिका के पद पर चयनित किया गया
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 10:54 PM

प्रखंड के मंढरा पंचायत के मंढरा कुंभकार टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका चयन को लेकर गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 4 M के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय में ग्रामसभा संपन्न हुई. जहां सहायिका के रिक्त पद का चयन प्रभारी सीडीपीओ सह सीओ रवि कुमार आनंद,पर्यवेक्षिका यशोदा देवी ,मुखिया प्रतिमा प्रमाणिक,

लोहरदगा के प्रशिक्षु डीएसपी अमित कुमार सिंह तत्काल प्रभाव से निलंबित
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 10:53 PM

झारखंड सरकार ने लोहरदगा के प्रशिक्षु डीएसपी अमित कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. प्रशिक्षु डीएसपी पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और होटलों में प्रवेश के लिए फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. युवती ने ई-मेल के माध्यम से अमित कुमार सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.

मैकूढा आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सर्वसम्मति से रूपा कुमारी को सहायिका पद पर चुना गया
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 10:42 PM

प्रखंड के मंढरा पंचायत के मैकूढा गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका चयन को लेकर गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 45 में ग्रामसभा संपन्न हुई. जहां सहायिका के रिक्त पद का चयन प्रभारी सीडीपीओ सह सीओ रवि कुमार आनंद,पर्यवेक्षिका यशोदा देवी ,मुखिया प्रतिमा प्रमाणिक , सेविका प्रेमलता कुमारी ,एएनएम मलोती महतो,प्रधान