झारखंड » साहिबगंजPosted at: अगस्त 19, 2025 ED और CRPF की संयुक्त कार्रवाई, साहिबगंज में कबाड़ी के घर में तलाशी अभियान
न्यूज़11 भारत
साहिबगंज/डेस्क: साहिबगंज नगर थाना क्षेत्र के बंगाली टोला के निकट तिलकधारी कुआं के पास रहने वाले नवीन कुमार दास उर्फ बबलू कबाड़ी के घर सुबह करीब 7 बजे ईडी की टीम ने छापामारी की है, जिसमें ईडी के दो अधिकारी सहित सीआरपीएफ के आधा दर्जन जवान शामिल हैं, हालांकि मामले का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है, टीम घर के अंदर अभी भी जांच पड़ताल कर रही है. जानकारी के अनुसार रांची की ईडी की दो सदस्य टीम और लगभग आधा दर्जन सीआरपीएफ जवान साहिबगंज पहुंची और छापामारी की. मनसा से बबलू कबाड़ी के आवास व व्यावसायिक स्थल पर छापामारी जारी है.