अमित कुमार/न्यूज11 भारत
महगामा/डेस्कः- शताक्षी महिला मंडल, जो महिलाओं के सशक्तिकरण और कल्याण हेतु समर्पित संस्था है, ने एक और सराहनीय और अनोखी पहल की है. संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा . किरण झा जी तथा उपाध्यक्षा . ज़ीरक आलम, . संचिता रॉय, . अनुभा सिन्हा और . गीता गिरीश के मार्गदर्शन में, राजमहल शाखा की अध्यक्ष . संजुक्ता नायक के नेतृत्व में यह पहल साकार हुई. राजमहल स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में जाकर वहाँ निवासरत छात्राओं के लिए कई आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई गईं. इस अवसर पर छात्रावास में बालिकाओं की मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था स्वचालित सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन का उद्घाटन, जिसे . संजुक्ता नायक जी ने फीता काटकर औपचारिक रूप से शुरू किया. उन्होंने छात्राओं को मशीन के उपयोग की जानकारी भी दी, जिससे किशोरावस्था की बालिकाओं को स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएँ समय पर और गरिमापूर्ण ढंग से प्राप्त हो सकें. स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 100 मच्छरदानियाँ वितरित की गईं तथा बेहतर सुविधा और आरामदायक वातावरण हेतु 5 सीलिंग फैन लगाए गए. इस पहल का उद्देश्य केवल सुविधाएँ उपलब्ध कराना ही नहीं था, बल्कि छात्राओं के आत्मविश्वास और प्रतिभा को मंच देना भी था. इस अवसर पर बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक सांस्कृतिक नृत्य, सामाजिक संदेशों से युक्त नाटक, और जिम्नास्टिक प्रदर्शन प्रस्तुत किए, जिससे विद्यालय का वातावरण आनंद, प्रेरणा और ऊर्जा से भर गया. छात्राओं के चेहरों पर आई मुस्कान और आत्मविश्वास यह दर्शाता है कि इस प्रकार की पहलें उनके जीवन को सकारात्मक दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं."बालिकाएँ हमारे समाज का भविष्य हैं. उन्हें सुरक्षित, स्वस्थ और सम्मानजनक वातावरण देना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है. शताक्षी महिला मंडल इसी दिशा में निरंतर कार्य करता रहेगा."
यह आयोजन इस बात का प्रतीक है कि जब महिलाएँ एकजुट होकर आगे आती हैं, तो समाज में न केवल जागरूकता फैलती है, बल्कि वास्तविक परिवर्तन भी संभव होता है.