न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: साहिबगंज में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है. गंगा का जलस्तर में लगातार वृद्धि होने को लेकर बाढ़ की संभावना बढ़ गई है. वही जिला प्रशासन लगातार बाढ़ क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं वही साहिबगंज डीसी हेमंत सती ने कई बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा किया. वही साहिबगंज एसी गौतम भगत ने भी छोटा राम पुर दियारा छेत्र के प्रभावित स्थानों को भी जायजा लिया.
साहिबगंज जिला प्रसाशन बार को देखते हुए सभी बार प्रभावित क्षेत्र केCO BDO को अलर्ट मोड में रहने को कहा है बाढ़ से लेकर गंगा कटाव के बीच स्थित उत्पन्न हो गई है जिससे कई लोगों के घर गंगा कटाव से होने की संभावना बढ़ गई है जिसमें लोग दहशत में है वही प्रशासन की ओर से राहत शिविर का भी व्यवस्था की गई है लोगो ने प्रसासन से बार को लेकर मदद की गुहार लगाई है.
प्रशासन ने किया प्रभावित इलाके का दौरा
वही सहिबगंज AC गौतम भगत ने कई बार प्रभावित छेत्र का दौरा किया साथ हि साथ उन्होंने कहा की सरकार और जिला प्रशासन बार से प्रभावित लोगो को हर संभव मदद को लेकर तयार है. साहिबगंज जिला हर साल बार से प्रभावित हो जाता है प्रशासन भी इस बार से निपटने को लेकर सारी तैयारी पूरी करती है लेकिन यह एक आपदा है प्रशासन के सहयोग के साथ-साथ बार प्रभावित क्षेत्र के लोगों को भी सतर्क रहने की जरूरत है ताकि प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे रहात कार्य और साथ में लोगो का अपना बचाव यही इस आपदा की घरी से निपटने का एक चुनौती है.