Wednesday, Aug 20 2025 | Time 01:01 Hrs(IST)
देश-विदेश


Job Alert: भारतीय डाक में निकली जीडीएस पदों पर भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई और आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी पूरी जानकारी

Job Alert: भारतीय डाक में निकली जीडीएस पदों पर भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई और आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी पूरी जानकारी

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में है तो यह खबर आपके लिए एक सुनहरा मौका हो सकती हैं. भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया अब आधिकारिक वेबसाइट पर चल रही हैं. जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करना चाहते है वे ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

 

भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी की गई भर्ती के तहत कुल 21, 413 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इन पदों में मुख्य रूप से तीन श्रेणियां है:


  • पोस्टमास्टर (BPM)

  • असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM)

  • डाक सेवक (GDS)


 

कितनी होगी सैलरी?

सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग सैलरी मिलेगी जो इस प्रकार है:

पोस्टमास्टर (BPM) पद पर महीने की सैलरी: 12,000 से 29,380 रूपए तक और असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) और डाक सेवक (GDS) पद पर महीने की सैलरी: 10,000 से 24,470 रूपए तक.

 

आवेदन शुल्क

इसके लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को 100 रूपए शुल्क देना होगा. हालांकि, महिला उम्मीदवारों, एससी/एसटी वर्ग, पीडब्ल्यूडी आवेदकों और ट्रांसवुमेन आवेदकों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई हैं.

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता हैं. इसके लिए आप क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और UPI जैसी सुविधाओं  का उपयोग कर सकते हैं.

 

कैसे करें आवेदन?

 


  • सबसे पहले भारतीय डाक की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • वहां पर जीडीएस भर्ती लिंक पर क्लिक करें और सभी आवश्यक जानकारी भरें.

  • आवेदन शुल्क भरने के बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट करें.

  • प्रक्रिया पूरी हो जाए तो उसका एक प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें.

  • बाकी के जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.


 

अधिक खबरें
India Asia Cup 2025 Squad: एश‍िया कप के ल‍िए टीम इंड‍िया की घोषणा, सूर्यकुमार को कमान, गिल बने उपकप्तान, देखें पूरा स्क्वॉड
अगस्त 19, 2025 | 19 Aug 2025 | 6:01 PM

एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी गई है. वहीं, टेस्ट के कप्तान शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने मुंबई में प्रेस वार्ता कर टीम की घोषणा की. इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है. वहीं टीम में श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, यशस्वी जायसवाल और वॉशिंगटन सुंदर को जगह नहीं मिली है.

16 साल की उम्र में लड़की की शादी बाल-विवाह के अन्तर्गत नहीं, मुस्लिम लड़की के शादी को SC ने ठहराया सही
अगस्त 19, 2025 | 19 Aug 2025 | 4:56 PM

सुप्रीम कोर्ट ने 16 साल की एक मुस्लिम लड़की की शादी को लीगल ठहराया है. साथ में 30 साल के पति को संरक्षण देने के फैसले को भी बरकरार रखा है.

INDIA ब्लॉक ने उपराष्ट्रपति पद के लिए घोषित किया अपना उम्मीदवार, कौन हैं बी सुदर्शन रेड्डी ? आइए जानते हैं..
अगस्त 19, 2025 | 19 Aug 2025 | 3:40 PM

विपक्षी दल ने भी अपनी ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मदीवार की घोषणा कर दी है. उम्मीदवार के रुप में INDIA ब्लॉक ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के पुर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी के नाम की घोषणा किया है. मल्लिकार्जुन खरगे ने रेड्डी को भारत का भारत के सबसे प्रतिष्ठित व प्रगतिशील न्यायविद बताते हुए उनके लंबे प्रभावी कानूनी करियर की सराहना भी की.

रेल सफर में अब लगेज की सीमा तय, जानिए किस क्लास में कितना सामान ले जा सकते हैं
अगस्त 19, 2025 | 19 Aug 2025 | 12:36 PM

हवाई यात्रा में लोगों को आपने कम सामान ले जाते देखा होगा लेकिन वहीं रेल यात्रा में लोगों को ज्यादा सामान ले जाते देखा होगा. अब यह पुरानी बात हो चुकी हैं. रेलवे भी अब हवाई यात्रा की तरह सामान को लकेर सख्त नीति अपनाने जा रहा हैं

दोस्ती का दिल दहला देने वाला अंजाम: नाबालिग के साथ रेप और फिर वीडियो बनाकर युवक ने किया ब्लैकमेल
अगस्त 19, 2025 | 19 Aug 2025 | 10:30 AM

मध्य प्रदेश के नौवीं क्लास की नाबालिक छात्रा से रेप करने का मामला सामने आया हैं. बहला-फुसलाकर आरोपी ने दोस्ती की. जिसके बाद होटल में ले जाकर रेप किया और वीडियो बना लिया. इतना सब होने के बाद वीडियो वायरल