न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली यूनिवर्सिटी यानी DU ने हाल में एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. इस अभियान के मुताबिक कई पद पर भर्ती निकाली गई है. कैंडिडेट्स को आवेदन करने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट du.ac.in पर जाना होगा. आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर 2023 है. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स जल्द करें इन पद के लिए आवेदन.
उम्मीदवारों की क्वालिफिकेशन
हिंदी अधिकारी पद के लिए कैंडिडेट्स को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री पास होना चाहिए. बात करें, डिप्टी रजिस्ट्रार पद की तो इसके लिए भी मास्टर डिग्री होनी आवश्यक है. वहीं, डिप्टी लाइब्रेरियन के पद पर अप्लाई करने वालों कैंडिडेट्स के पास लाइब्रेरी साइंस,सूचना विज्ञान, डॉक्यूमेंटेशन साइंस में 55 % अंकों या फिर समकक्ष ग्रेड के साथ मास्टर डिग्री होनी जरूरी है.
इन पदों पर होगी भर्ती
डिप्टी लाइब्रेरियन: 08 पद
कानूनी सहायक: 02 पद
डिप्टी रजिस्ट्रार: 05 पद
सहायक निदेशक - शारीरिक शिक्षा: 02 पद
हिंदी अधिकारी: 01 पद
पशु चिकित्सक: 01 पद
कनिष्ठ सहायक (रूसी): 01 पद
संयुक्त निदेशक, हिंदी माध्यम कार्यान्वयन निदेशालय (डीएचएम): 02 पद
आवेदन शुल्क
जो अभी कैंडिडेट्स सामान्य वर्ग से है सभी को 1 हजार रुपये का भुगतान करना होगा. दूसरी ओर बात करें महिला, OBC, EWS वर्ग के कैंडिडेट्स को 800 रुपये का भुकतान करना होगा. वहीं SC, ST,पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 600 रुपये तय की गई है.
कैसे करे आवेदन
सबसे पहले कैंडिडेट्स को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट du.ac.in पर जाएं.
अब कैंडिडेट्स होमपेज पर भर्ती टैब पर क्लिक करें.
जिसके बाद उम्मीदवार संबंधित नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
अब कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन करें.
इसके बाद कैंडिडेट्स आवेदन पत्र भरें.
फिर कैंडिडेट्स जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
अब अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
इसके बाद कैंडिडेट्स फॉर्म सबमिट करें.
फिर कैंडिडेट्स फॉर्म को डाउनलोड करें.
अंत में कैंडिडेट्स आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें.