झारखंडPosted at: मई 20, 2025 सरना धर्म कोड की मांग को लेकर निर्णायक लड़ाई लड़ने की तैयारी में JMM, 27 मई को सभी जिला मुख्यालय में विशाल धरना आहूत
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सरना धर्म कोड की मांग को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा एक बड़ी और निर्णायक लड़ाई लड़ने की तैयारी में है. इसी क्रम में 27 मई को सभी जिला मुख्यालय में जेएमएम का विशाल धरना आहूत है. पार्टी सरना धर्मकोड की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करेगी. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने कहा कि जब तक सरना धर्म कोड राज्य में लागू नहीं होगा, जातीय जनगणना नहीं होने दिया जाएगा. सरना धर्मकोड को लेकर कांग्रेस के प्रस्तावित कार्यक्रम पर झामुमो ने कहा कि कांग्रेस गठबंधन का पार्ट है, सरकार की सहयोगी है. उन्होंने कहा कि राज्य में सरना धर्म कोड को लेकर बीजेपी की तरफ से अब तक कोई पहल ना होना बेहद दर्भाग्यपूर्ण है.