कहा- क्यों ऐश्वर्या को बेरहमी से मारकर घर से निकालने पर राबड़ी पर नहीं हुई कार्रवाई?
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: तेज प्रताप यादव के प्रेमकांड वाले पोस्ट को लेकर RJD प्रमुख और उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने बेक कठोर फैसला लिया था. ने 25 मई को एक बड़ा ही चौंका देने वाला फैसल लिया था. उन्होंने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्काषित कर दिया था. यही नहीं इससे बड़ा फैसला तो उन्होंने यह लिया कि तेज प्रताप को उन्होंने सार्वजनिक रूप से परिवार से अलग कर दिया था. उनके इस फैसले पर जीतन राम मांझी ने सवाल उठाया है. उन्होंने पुछा है कि आज लालू यादव मर्यादा और संस्कार की बात कर रहे है. ऐसे में उन्होंने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप के ऊपर कार्रवाई कि है. लेकिन जब ऐश्वर्या राय को राबड़ी देवी ने पीटा था तब क्या कार्रवाई हुई थी. उन्होंने कहा, "जब चंद्रिका राय की बेटी और दारोगा बाबू की पोती को बेरहमी से घर से निकाला जा रहा था, आपके संस्कार उस वक़्त क्यों नहीं जागे?"
पहले पप्पू फिर माझी ने उठाये सवाल
तेज प्रताप यादव की लव अफेयर और शादी की बात सामने आती ही उनके पिता और RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्काषित कर दिया था. यही नहीं इससे बड़ा फैसल टो उन्होंने यह लिया कि तेज प्रताप को उन्होंने सार्वजनिक रूप से परिवार से अलग कर दिया था. लालू के इस फैसले के बाद बिहार के राजनीतिक बाजार में भूचाल मच गया. ऐसे में पहले पप्पू यादव ने फिर उसके बाद जीतनराम मांझी ने उनके इस फैसले पर सवाल उठाया है.
क्यों राबड़ी पर नहीं हुई कार्रवाई
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने तेजप्रताप यादव पर कार्रवाई के बाद कहा, "लालू जी जो मर्यादा और संस्कार कि बात करते है, जब ऐश्वर्या को बेरहमी से मारकर घर से राबड़ी देवी ने निकाला दिया था, तब उस वक्त आपके मर्यादा और संस्कार क्यों नहीं जागे. उस वक्त आप ऐश्वर्या को मारकर घर से बाहर निकाने वाले को पार्टी से निष्काषित कर देते, परिवार से अलग कर देते, तब आपकी संकार और मर्यादा कि बात मानी जाती.
मांझी ने यादव परिवार पर बोला हमला
जीतनराम मांझी ने इससे पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर कहा था की अआने वाले बिहार चुनाव में दारोगा बाबू की पोती ऐश्वर्या के साथ जो लालू परिवार ने किया है, उसका बदला हर महिला लेकर रहेगी. शनिवार 24 मई को जितनराम माझी ने यह भी कहा था कि जब तेज प्रताप यादव किसी लड़की के साथ रिलेशनशिप में थे, तब लालू के परिवार को किसी लड़की कि जिंदगी बर्बाद करने का अधिकार किसने दिया. देश के सामने इसका जवाब लालू परिवार को देना होगा.