प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: झुमरी तिलैया थाना क्षेत्र के तेतरौन निवासी रामचंद्र यादव 46 वर्ष का मुंबई में एक कुएं से बरामद होने की घटना से पूरे गांव में मातम छा गया. रामचंद्र यादव काफी गरीब परिवार से था. वह मुंबई में जिंदल कंपनी में खाना बनाने के काम करता था. प्रवासी मजदूर रामचंद्र यादव 22 जुलाई को अपने घर से काम करने मुंबई गया था. वही मुंबई पुलिस ने 27 जुलाई को एक कुआ उसके से शव बराबर किया गया. घटना के सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक का लहर हो गया. रामचंद्र यादव का दो पुत्र संदीप यादव 8 वर्ष सोनू यादव 6 वर्ष वही एक पुत्री है.
दोनों पुत्र शारीरिक रूप से विकलांग है. रामचंद्र यादव मुंबई में कुक के काम कर अपने परिवार और बच्चों का भरण पोषण करता था. मृतक रामचंद्र यादव की पत्नी कलावती देवी ने बताया कि वह मुंबई से खेती करने के लिए अपने गांव आए थे. वह 22 जुलाई को पुनः मुंबई गए थे वही 27 जुलाई को मुंबई पुलिस ने कुआ में एक शव को तैरता हुआ मिला. गांव के मुंबई में काम कर रहे अन्य प्रवासी मजदूर ने उनके पति को आधार कार्ड के जरिए पहचान किया गया.
मृतक के पत्नी ने यह भी बताया कि घर आने के पूर्व जिस कंपनी में उनके पति रामचंद्र यादव काम कर रहे थे. वहां के कुछ लोगों से झगड़ा झंझट हुआ था जिसके बाद में अपने घर आए थे. जब 22 जुलाई को मुंबई पहुंचे 23 जुलाई तक फोन पर बातचीत हुई है. वही 24 जुलाई से उनके फोन बंद हो गया था. 27 जुलाई को फोन आया कि तुम्हारे पति रामचंद्र यादव का मौत हो गया है. उन्होंने बताया कि उनके पति को जिस कंपनी में काम कर रहे थे उन्ही लोगों द्वारा हत्या कर कुएं में फेंक देने का आरोप लगाया है. पति मृत्यु के बाद घर परिवार चलाने के लिए कोई नहीं है. दो छोटे-छोटे पुत्र व एक पुत्री है. दोनों पुत्र विकलांग है. उन्होंने बताया कि घटना के बाद गांव से कई लोगों ने मुंबई पहुंचे और शव पूरी तरह दुर्गंध होने के कारण मुंबई में ही प्रवासी मजदूर के सहयोग से दह संस्कार कर दिया गया. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है.