संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
चांडिल/डेस्क: सरायकेला खरसावां मेंखेलो इंडिया के अंतर्गत साईं एवं सीएफएआइ के निर्देश पर झारखंड साइक्लिंग एसोसिएशन (JCA) के तत्वावधान में ASMlTA Women Cycling League 2025 का आयोजन किया गया . कार्यक्रम में बतौर अतिथि उपस्थित बीडीओ कालेश्वर महतो चांडिल प्रखंड के अंचल अधिकारी प्रदीप कुमार सरायकेला जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार साइकिल रेस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया , अरुण मंडल, कामेश मंडल, अजय मेहरिया आदि भी उपस्थित रहे.
- सीनियर महिला ग्रुप में उमा हेंब्रम प्रथम, मनीषा सोरेन द्वितीय , पुष्पा कुमारी एवं प्रिया किस्कू तृतीय स्थान पर रही.
- जूनियर बालिका वर्ग में सुष्मिता मुर्मू प्रथम, प्रतिमा सोरेन द्वितीय, बबली दास एवं प्रियंका मुर्मू तृतीय स्थान पर रही .
- यूथ गर्ल्स ग्रुप में आशा हेंब्रम प्रथम, मनीषा हांसदा द्वितीय, निरुपमा टुडू एवं आफरीन खातून तृतीय स्थान पर रही.
- टाइम ट्रायल इवेंट में नयनतारा मारंडी प्रथम, पद्मावती कुमारी द्वितीय, खुशी कुमारी एवं लीलमुनि मरांडी तृतीय स्थान पर रही.
- खेलो इंडिया अस्मिता वूमेन सिटी लीग सरायकेला खरसावां मे 235 बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया. सब जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान संगीता टुडू द्वितीय स्थान रानी किसको तृतीय स्थान बुधनी माझी.
- जूनियर कैटेगरी में प्रथम स्थान बबली हसदा द्वितीय स्थान श्रीमती हसदा तृतीय स्थान शंकर सिंह सरदार सीनियर कैटेगरी में प्रथम स्थान सुखमति गंडवा दीपेश स्थान सविता सरदार और तृतीय स्थान लखी माडी प्राप्त किया.
इस सफल आयोजन में झारखंड साईकलिंग संघ एवं साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा कमिश्नर बनाकर भेजा गया था राम कुमार भट्ट को आयोजन समिति के दिलीप कुमार गुप्ता निरंजन महतो, श्याम टुडू,मुकेश केवट, राम मांझी, लाखन सिंह सरदार, अमर नारायण महाकाल नारायण, बबलू प्रमाणिक, सोनू मांझी, शंकर टुडू इस आयोजन में उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें: सहरसा में पीएम मोदी की सभा को लेकर तैयारियां पूरी रफ्तार पर, सुरक्षा के कड़े इंतजाम