छठ के लिए हुआ फलों का बाजार गुलजार, थोक से लेकर खुदरा बाजार में बढ़ा रौनक

छठ के लिए हुआ फलों का बाजार गुलजार, थोक से लेकर खुदरा बाजार में बढ़ा रौनक

छठ के लिए हुआ फलों का बाजार गुलजार थोक से लेकर खुदरा बाजार में बढ़ा रौनक 

न्यूज11 भारत
धनबाद/डेस्कः-
छठ पर्व के लिए धनबाद के बाजारों में फल आ गए हैं. फलों से बाजार गुलजार है. खरीदार भी आ रहे है. शुक्रवार को भी बाजार में खरीदार जुटे. कारोबारियों के अनुसार असली खरीदारी रविवार ओर सोमवार को होगी.  हालांकि धनबाद का फल बाजार भी पूरी तरह छठमय हो गया है. बाजार समिति स्थित थोक फल मंडी से लेकर खुदरा बाजार में पूजा में उपयोग होने वाले फलों की मांग बढ़ गई है. हर चौक-चौराहे पर फलों की दुकानें सज गईं हैं. इस बार पश्चिम बंगाल के केले और खलारी के ईख से भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. 

बाजार समिति थोक फलमंडी के व्यापारियों की मानें तो धनबाद के बाजार में हाजीपुर का केला आना बंद हो गया है. इस बार बाजार में आंध्र प्रदेश भी केला नहीं आया है. यहां पश्चिम बंगाल के चंदन नगर के केले की बिक्री हो रही है. फलों की मांग और बिक्री का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले तीन दिनों में लगभग 200 ट्रक केला बाजार समिति पहुंच चुका है. बाजार समिति के रिकार्ड के अनुसार कश्मीर से सेव लेकर 20 ट्रक, आंध्र प्रदेश से नारियल लेकर 20 ट्रक, नागपुर से संतरा लेकर 16 ट्रक और घाघर नींबू लेकी 4 ट्रक आया है. यह क्रम लगातार जारी है. थोक मंडी के साथ साथ खुदरा बाजार में भी फलों की बिक्री शुरू हो गई है. छठ को लेकर लोग भारी मात्रा में फल खरीद रहे हैं. फलों के थोक कारोबारी के अनुसार छठ पर्व पर फल की मांग कई गुना बढ़ जाती है. इसे देखते हुए थोक व्यवसायियों ने भारी मात्रा में फल मंगाया है. बाजार में फलों की किल्लत नहीं होगी. फल व्यवसायी के अगले दो दिनों में इसकी मांग और बढ़ेगी. बाजार समिति में केले की कांधी 150 रुपए से 300 रुपए में, आठ किलो के सेव की पेटी 400 से 650 रुपए में, 20 किलो की संतरे की पेटी 1200 से 1600 रुपए में, 16 किलो की माल्टा की पेटी 1500 रुपए में, 10 किलो की अनार की पेटी 1200 से 1400 रुपए में, 10 किलो की किनू की पेटी 350 से 400 रुपए में, 15 किलो की नाशपाती की पेटी 2200 रुपए में, 10 किलो की अमरूद की पेटी 400 से 550 रुपए में, नारियल 35 से 40 रुपए प्रति पीस और अनानस 30 से 35 रुपए प्रति पीस मिल रहा है.
  
फलों के रेट (रुपए प्रति किलो में)
फल        -    थोक मंडी    -    खुदरा बाजार
सेव        -    80 से 82    -    90 से 120 
संतरा        -    60 से 80    -    80 से 90
अनार    -    120 से 140    -    140 से 180
किन्नु    -    35 से 45    -    50 से 70
नासपाती    -    147 से 150    -    200 से 300
अमरूद    -    40 से 55    -    70 से 80
केला (प्रति दर्जन)-    25 से 35    -    50 से 60
नारियल (प्रति पीस)-     35 से 40    -    45 से 50
अनानास (प्रति पीस)-    30 से 35    -    40 से 50
ईख        -    20 से 25    -    30 से 40

 


 

संबंधित सामग्री

57 साल के डॉक्टर की पत्नी का बिजली मिस्त्री से हुआ अफेयर, ये है पूरी कहानी..

देश-विदेश

57 साल के डॉक्टर की पत्नी का बिजली मिस्त्री से हुआ अफेयर, ये है पूरी कहानी..

पति,भैंसुर व गोतनी पर दहेज के लिए बेटी को फांसी लगाने को मजबूर करने पर पिता ने दर्ज कराया मामला

झारखंड

पति,भैंसुर व गोतनी पर दहेज के लिए बेटी को फांसी लगाने को मजबूर करने पर पिता ने दर्ज कराया मामला

फिर दिखेगा

देश-विदेश

फिर दिखेगा 'थाला' का जादू, IPL 2026 में खेलेंगे MS Dhoni, CSK ने की पुष्टि 

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने दी जानकारी

CCL डकरा परियोजना में CBI की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार रुपये रिश्वत लेते मानव संसाधन अधिकारी गिरफ्तार

झारखंड

CCL डकरा परियोजना में CBI की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार रुपये रिश्वत लेते मानव संसाधन अधिकारी गिरफ्तार

डकैती और अपहरण के ढाई साल पुराने मामले में ट्रायल फेस कर रहे 7 आरोपी साक्ष्य के अभाव में बरी 

झारखंड

डकैती और अपहरण के ढाई साल पुराने मामले में ट्रायल फेस कर रहे 7 आरोपी साक्ष्य के अभाव में बरी