संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
चांडिल/डेस्क: आज सरायकेला डीडीसी रीना हांसदा ने कुकडु प्रखंड के औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बीडीओ कार्यालय में सभी विभागों से कार्य प्रगति की बारी बारी से जानकारी ली. इसी दौरान उन्होंने सभी हल्का कर्मचारियों एवम सीआई को निर्देश दिया कि जाति, आय आवासीय प्रमाण पत्रों का निष्पादन ससमय करे. इसी दौरान डीडीसी ने बताती कि कुकडु आकांक्षी प्रखंड है बीते दिनों यहाँ आईएस ऑफिसरों का प्रशिक्षण होना है जिसके दौरान वे फील्ड विजिट कर क्षेत्र का अवलोकन करेंगे.
यह भी पढ़ें: ठाकुरगांव थाना क्षेत्र में हुए एक चोरीकांड का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार