न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: यूपी के गाजियाबाद क्राइम ब्रांच से बड़ी जानकारी सामने आयी है। गाजियाबाद क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के अनुसार, रांची में नशे के खिलाफ अभियान में बड़ी कार्रवाई की गयी है. रांची पुलिस ने कारवाई करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले कफ सिरप को बरामद किया है. पुलिस की यह कार्रवाई रांची के मांडर थाना क्षेत्र में की गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 13 हजार से ज्यादा नशीले कफ सिरप की बोतलें बरामद की गयी हैं. बरामद कफ सिरफ की कीमत 30 लाख रुपये से ज्यादा की बतायी जा रही है. यह बरामदगी एक ट्रक से हुई है. पुलिस ने ट्रक सहित प्रतिबंधित नशीले कफ सिरप जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: पूर्वी सिंहभूम के भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष मो एजाज रसूल को भाजपा ने किया निष्कासित