रोहन निषाद/न्यूज11 भारत
जगन्नाथपुर/डेस्क: भारतीय जनता पार्टी के निर्देश अनुसार रविवार को जगन्नाथपुर प्रखंड की ओर से देर शाम को जगन्नाथपुर मुख्य चौक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा व चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव का पुतला दहन किया गया. पुतला दहन के दौरान युवा मोर्चा प्रखंड हरिश तांती ने कहा कि 27 अक्टूबर को चाईबासा के तांबो चौक के पास शहर में नो एंट्री की मांग करने वालों पर हेमंत सरकार के इशारों पर प्रशासन ने बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज एंव आंसू गैस के गोले छोड़ने के दमनकारी रवैया किया है. इसके विरोध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया. उन्होंने कहा कि विगत छह वर्षों से इस राज्य में जन विरोधी आदिवासी मूलवासी विरोधी हेमंत सोरेन की सरकार चल रही है.
पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता बमिया लागुरी ने जो लगातार बर्बर, हिंसक और अराजक हो गई है. लोकतंत्र में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों को रखने का अधिकार जनता के पास है. पर हेमंत सोरेन की सरकार बंदूक की नोक पर, गोलियों की बौछार पर जनता को डरा धमका कर उसकी अभिव्यक्ति छीनना चाह रही है. हेमंत सोरेन कहते हैं यह आदिवासी मूलवासी की सरकार है. लेकिन यह विगत छह वर्षों में जब भी जनता अपनी मांगों को वैधानिक रूप से रखने के लिए प्रदर्शन के माध्यम से सड़कों पर उतरती है उनकी आवाज को भरपूर दबाने का प्रयास किया जाता है.
बीती रात चाईबासा के ताबो चौक पर एक घटना घटी है. राष्ट्रीय राजमार्ग 220 पर बाईपास पर रोज सैकड़ो गाड़ियां चलती है और उसमें असंख्य लोगों की मौत हो चुकी है. इस सड़क पर आठ महीने में 154 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 10 दिनों में चार लोगों की जान सड़क दुर्घटना में जा चूंकी है. लोगों की मांग है कि क्षेत्रों से जो भारी वाहन चलते हैं उनको बंद किया जाए. क्योंकि भारी वाहनों के चलने से छोटे-छोटे बच्चे स्कूल जाने से डरते है. पैदल, साइकिल, मोटरसाईकिल पर चलने वाले लोग लगातार दुर्घटना का शिकार हो रहा हैं. क्षेत्र से दीपक बिरुआ परिवहन मंत्री हैं. वोट लेने के लिए जात-पात की बात कर लोगों को ठगने का काम करते हैं.
विगत 2 वर्षों से भारी वाहनों का आगमन ठप था. लेकिन 2 वर्षों के बाद मुख्यमंत्री के इशारों पर भारी वाहनों का परिचालन शुरू हो गया है. अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस प्रशासन ने लाठी चार्ज किया, आंसू गैस के गोले दागे. कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं और कुछ लोग इलाज करने के लिए अस्पताल नहीं जा रहे क्योंकि उन्हें डर है कि प्रशासन उन्हें जेल में डाल दे.इस मौके चंचल यादव, जितेंद्र गुप्ता, बसंत गोप, सुखदेव गोप, अमित महापत्रो,गंगाधर नायक, दीपेंद्र सिंह, श्रवण शर्मा ,सुशीला नायक, स्वाति गोप, श्याम सिंकू, राहुल सिंकू, प्रदीप रजक, घनश्याम कोड़ा, पिंटू सिंह, लालमोहन लोहार आदि उपास्थित थे.
यह भी पढ़ें: सहरसा में एनडीए की शक्ति प्रदर्शन सभा में चिराग पासवान देवेन्द्र फडणवीस ने महागठबंधन पर बोला तीखा हमला