प्रियेश कुमार/न्यूज11 भारत
धनबाद/डेस्क: देवोत्थान एकादशी व श्याम प्रभु की जयंती पर भक्ति, आस्था और प्रेम का अद्भुत संगम देखने को मिला. हीरापुर श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा समिति की ओर से 155 वीं श्री श्याम ध्वजा निकाली गई. यह आयोजन इस वर्ष विशेष रूप से पावन बन गया क्योंकि यह देवोत्थान एकादशी (बड़ी एकादशी) एवं तुलसी विवाह के शुभ अवसर पर आयोजित था.
1351 श्याम प्रेमियों ने निसान ध्वजा लेकर श्री श्याम मंदिर, हीरापुर से झरिया श्रीखाटू श्याम धाम तक पदयात्रा की. झरिया नगर का भ्रमण करते हुए झरिया धाम में विराजे बाबा श्याम के चरणों पर निसान अर्पित किए. पूरा नगर “हारे के सहारे,खाटू श्याम हमारे” और “जय श्री श्याम” के उदघोष से गूंज उठा. हर गली, हर चौक पर भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था,श्रद्धालु नाचते,गाते और श्याम नाम का जप करते हुए आगे बढ़ रहे थे. “श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम...”, “मेरे श्याम आएंगे सवार...” और “रंग दे चुनरिया मेरे श्याम...” जैसे भजनों की अमृतधारा से पूरा वातावरण भक्तिरस में सराबोर हो गया.
पूरे मार्ग में फल,शरबत,फ्रूटी, जलपान,चाय एवं प्रसाद की व्यवस्था विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से की गई थी. रामगढ़ की सुनामी बैंड टीम ने अपनी मधुर धुनों से भक्ति के रंगों को और गाढ़ा कर दिया. हर ओर आस्था, प्रेम और सेवा की गूंज सुनाई दे रही थी.
हीरापुर श्री श्याम मंदिर में बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया गया रंग-बिरंगे फूलों की सजावट, झिलमिल रोशनियाँ और भक्तिमय भजनों की स्वर लहरियाँ वातावरण को दिव्य बना रही थीं. बाबा का अलौकिक श्रृंगार मोर मुकुट, पुष्पमालाएँ,रत्नजटित आभूषण और दीपों की रोशनी में नहाया दरबार श्रद्धालुओं के मन को मोह रहा था. भक्तों ने बाबा के चरणों में शीश नवाकर जीवन की हर सफलता, सुख-शांति और परिवार की मंगलकामना की.
झरिया श्यामधाम पहुंचकर बाबा का सामूहिक दर्शन और प्रसाद वितरण के साथ यात्रा का समापन हुआ. अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने कहा “श्री श्याम बाबा की यह ध्वजा यात्रा भक्ति,अनुशासन और सेवा का संगम है. जो सच्चे मन से बाबा को पुकारता है,बाबा उसके जीवन में चमत्कार कर देते हैं.”
सचिव विनय अग्रवाल ने बताया “हीरापुर से झरिया तक की यह यात्रा बाबा की कृपा से सफलतापूर्वक संपन्न हुई. हर गली-मोहल्ले में श्रद्धालुओं का प्रेम,सेवा और भक्ति देखकर मन भावविभोर हो गया.” यात्रा में मुख्य रूप से पंकज भुवानिया,रविन्द्र गोयल उर्फ गुड्डू,अजय मित्तल,दिनेश मोदी, विवेक अग्रवाल,बाबू मित्तल, शंभु अग्रवाल,ललित मोदी,ऋतु श्रीवास्तवा,अरुण केजरीवाल, संजीव जिंदल,सचिन गुप्ता,अलका देवी,सरोज देवी,यशिका कुमारी,अजय तायल,अमित मोदी, परमानंद रॉय,आदित्य गोयल,रोहित मित्तल,केशव गुप्ता,बिट्टू लाडिया, अजय राय,कल्लु राठी,सम्पूर्ण दत्ता, अनुज अग्रवाल,रंजू राय,अमन अग्रवाल,अजय अग्रवाल आदि थे.
यह भी पढ़ें: ईसीएल ने उत्साहपूर्वक मनाया राजमहल क्षेत्र में कोल इंडिया लिमिटेड स्थापना दिवस