न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः झारखंड के पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने डीजीपी अनुराग गुप्ता के हालिया इस्तीफे पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि देर आए दुरुस्त आए, लेकिन लेकिन बहुत फजीहत के बाद ये इस्तीफा आया है.
सीपी सिंह ने आरोप लगाया कि अनुराग गुप्ता के डीजीपी रहते कई घोटालों से जुड़ी रकम बंधी रहती थी. उन्होंने कोयला और अन्य मामलों से जुड़ी राशि पर सवाल उठाते हुए कहा कि इन्हीं कारणों से अनुराग गुप्ता अपने पद से हटना नहीं चाहते थे.
पूर्व मंत्री ने दावा किया कि अब शायद किसी डील में गड़बड़ी हुई है, इसलिए मजबूरन इस्तीफा देना पड़ा. उन्होंने इस इस्तीफे को दबाव और खुलासों से जुड़ा मामला बताया. सीपी सिंह ने कहा कि सत्ता के खेल में अब सच्चाई धीरे-धीरे सामने आ रही है. उन्होंने यह भी जोड़ा, मेरी कामना है कि उन्हें जेल न जाना पड़े.
ये भी पढ़ें- ऑपरेशन NARCOS के तहत RPF रांची को मिली बड़ी सफलता, लावारिस हालत में मिला 10 किलो गांजा