पंकज कुमार/न्यूज11 भारत
घाघरा/डेस्क: घाघरा को स्वच्छ बनाने हेतु अंचल अधिकारी खाखा सुशील कुमार ने अपने कार्यालय में घाघरा की जनप्रतिनिधि व्यवसाय ग्रामीणो एवं घाघरा के पत्रकार के साथ शनिवार को एक बैठक का आयोजन किया. बैठक में मुख्य रूप से घाघरा को स्वच्छ साफ एवं सुन्दर बनना . एक साफ रूप घाघरा को प्रदान करने को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया इस अवसर पर अंचलाधिकारी ने अपने बात रखते हुए कहा घाघरा का दृश्य ऐसा होना चाहिए की जिला का प्रत्येक व्यक्ति ही नहीं बाहर से आने वाले लोग भी घाघरा आने के लिए तरसे इसके लिए सबसे प्रमुख बातें हैं घाघरा को साफ सुथरा बनाया जाए यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चले साथ ही दुकान के सामने सामान को अतिआक्रमण में दुकान का सामान न रखे एवम दुकान के अंदर समान रखा जाए दुकान एवम घर का कचरे को फेंकने के लिए उसकी समुचित व्यवस्था की जाए.
उन्होंने कहा इन सारे कार्यों के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा . लेकिन इससे पहले हम सबको लोगों के बीच जागरूकता फैलाना होगा . वहीं इस अवसर पर उपस्थित प्रेस प्रतिनिधियों ने भी कई अहम विचार बैठक में रखें इसके साथ-साथ घाघरा की व्यवसायो ने भी अपनी भावनाएं अभिव्यक्त की इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार अंचल अधिकारी खाखा सुशील कुमार घाघरा मुखिया योगेंद्र भगत बीजेपी मंडल अध्यक्ष किशोर कुमार जयसवाल झामुमू नेता समीर कच्छप विधायक प्रतिनिधि संजीव उरांव कांग्रेस नेता कृष्णा कुमार लोहरा एवम घाघरा प्रखंड के सभी पत्रकार मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: सरायकेला उपायुक्त ने किया नीमडीह प्रखंड व अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण