न्यूज11 भारत
बुढ़मू/डेस्क: वरीय पुलिस अधीक्षक रांची एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची के निर्देशन में ठाकुरगाँव थाना क्षेत्र के हेसलपीड़ी खरकु टोला में हुई चोरीकांड का पुलिस ने सफल उद्भेदन सुक्रवार को किया है.पुलिस उपाधीक्षक खलारी के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित छापेमारी करते हुए मुख्य आरोपी रब्बानी अंसारी को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर चोरी के माल सहित दो अन्य सहयोगी कलाम अंसारी और तौफिक अंसारी को भी पकड़ा गया. गिरफ्तार तीनों आरोपियों के पास से सोना-चाँदी के जेवर, एलईडी टीवी, बैट्री, ड्रील मशीन, कटर मशीन सहित कई कीमती सामान बरामद किए गए हैं.पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस पूरे अभियान में ठाकुरगाँव थाना प्रभारी शुभम कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक दिलीप कुमार तथा थाना रिजर्व गार्ड टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.ग्रामीण क्षेत्र में लगातार गश्त और सक्रियता के परिणामस्वरूप पुलिस की इस बड़ी सफलता से आम जनता में सुरक्षा का विश्वास और मजबूत हुआ है.
यह भी पढ़ें: बरवाडीह में मानवता का अनोखा उदाहरण, शशिकांत मंडल ने 40 से अधिक दिव्यांग व बुजुर्गों का किया सम्मान