गौरव पाल/न्यूज़ 11 भारत
बहरागोड़ा /डेस्क: प्रखंड क्षेत्र के भरागाड़िया पंचायत अंतर्गत भालूक कुलिया गांव के फुटबॉल मैदान में न्यू स्पोर्टिंग क्लब द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उक्त फुटबॉल प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न गांव के 32 फुटबॉल टीम भाग लिए. जबकि रविवार को उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर युवा समाजसेवी कुणाल महतो उपस्थित थे. उन्होंने टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा फुटबॉल पर किक मार कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. कुणाल महतो को कमेटी के द्वारा माला तथा अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया.आज के खेल में प्रथम प्रतियोगिता बिदो चांदरा एफ सी वनाम सिंघो एफ सी के बिच उद्घाटन मैच खेला गया.जिसमें सिंघो एफसी ने जीत हासिल किया.
प्रतियोगिता के फाइनल मैच सोमवार को खेला जाएगा. इस अवसर पर समाजसेवी कुणाल महतो ने सभी को संबोधित करते हुए कहा फुटबॉल खेल में असीम संभावनाएं हैं सभी युवा वर्ग नशा से दूर होकर फुटबॉल खेल के पति अपना मन लगाएं.मौके पर सांसद प्रतिनिधि गौरब पुष्टि,चंदन सीट,सुशांत पात्र,राजेश पात्र,तपन पोइडा, मंगल मुंडा,सालाई बेसरा, पीनाक पानी दूबे, लालतू दे,अपूर्ब नायक, कमेटी के अध्यक्ष राईसन हेब्रम, शिशिर बेरा, लोटा किस्कू, देवाशीष कुमार, प्रेमचंद किस्कू, रामदास मुर्मू, आशुतोष मुर्मू, राम मुर्मू, देव हेब्रम, यादव सोरेन, लक्ष्मी राम मुर्मू, किरण हसदा आदि समेत कई सदस्य प्रतियोगिता को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.
यह भी पढ़ें: बेगूसराय में जनसभा के बाद राहुल गांधी पोखर में कूदे, फिर पकड़ी मछली