विकास कुमार/न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क पलामू जिला के हुसैनाबाद नहर मोड़ के पास उत्तर कोयल नहर स्थित जमुहारी माई व श्री सूर्य मंदिर परिसर में श्री शनिदेव भगवान का भव्य मंदिर निर्माण कराया जाएगा. यह जानकारी हुसैनाबाद के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शशि कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि श्री शनिदेव भगवान मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन अनुष्ठान का आयोजन आगामी 5 नवंबर को किया जाएगा. यह अनुष्ठान रांची बरियातु स्थित श्री शनिदेव भगवान मंदिर के मुख्य पुजारी विकास कुमार भार्गव और राहुल मिश्रा द्वारा संपन्न कराया जाएगा. शशि कुमार ने बताया कि भूमि पूजन के उपरांत श्री शनिदेव भगवान के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने क्षेत्रवासियों से इस धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है.
यह भी पढ़ें: खेलो इंडिया अंतर्गत झारखंड साइक्लिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में Women Cycling League का आयोजन