झारखंडPosted at: मई 14, 2025 झारखंड को मिलेगा नया 'ग्रीन फॉरेस्ट', सारंडा बनेगा राज्य का दसवां वन अभयारण्य, कैबिनेट की मुहर का इंतजार
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के वनों की समृद्ध परंपरा को एक और मुकाम मिलने जा रहा हैं. एशिया के सबसे बड़े साल वनों में शुमार सारंडा को अब नया वन्यजीव अभयारण्य घोषित किया जा सकता हैं. इस ऐतिहासिक फैसले पर राज्य कैबिनेट की मुहर बुधवार को लग सकती हैं. बता दें कि, सारंडा झारखंड का दसवां वन अभयारण्य बनेगा और वन सचिव ने विस्तारित प्रस्ताव भी सौंप दिया हैं. 57,519.41 हेक्टेयर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी होगी. साथ ही 13.06 किलोमीटर को ससांगदाबुरु संरक्षण रिजर्व घोषित किया जाएगा.