Tuesday, Jul 1 2025 | Time 06:44 Hrs(IST)
झारखंड


Jharkhand weather Update: झारखंड में प्रचंड गर्मी का प्रकोप जारी, जानें कब मिलेगी गर्मी से राहत

Jharkhand weather Update: झारखंड में प्रचंड गर्मी का प्रकोप जारी, जानें कब मिलेगी गर्मी से राहत

न्यूज़11 भारत 


रांची/डेस्क: झारखंड की राजधानी रांची में गर्मी ने पिछले 24 घंटे में जबरदस्त रिकॉर्ड तोड़ा है. राज्य में पिछले कई दिनों से गर्मी इतनी बढ़ गई है मानो आसमान से आग बरस रही हो. लोग गर्मी से इतने बेहाल है. कि अपने घरों से बाहर निकलने के लिए उन्हें सोचना पड़ रहा है. हालांकि इस बीच बीते दिन 31 मई की शाम राजधानी रांची सहित आसपास के कुछ इलाकों में बारिश हुई जिससे गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. मगर फिर भी गर्मी ने अपना प्रकोप कम नहीं किया है. 

 

इस बीच शनिवार की शाम राज्य के कई हिस्सों में (जिलों) में मौसम ने करवट बदला और ठंडी-ठंडी हवा चलने के साथ हल्की बारिश हुई. वहीं बात करें आज के मौसम की तो आज राजधानी रांची में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेसि और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेसि रहने का पूर्वानुमान है. 

 

धीरे-धीरे कम होगा लू का प्रकोप

IMD के अनुसार, उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत में कई दिनों से चल रही लू से जल्द राहत मिलने वाली है. अगले दो से तीन दिनों में लू धीरे-धीरे कम होगा. हालांकि, शुक्रवार को भी लू का प्रकोप जारी रहा लेकिन पिछले कुछ दिनों के मुकाबले इसमें कमी देखी गई है. राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड और ओडिशा में तीव्र लू की स्थिति देखी गई है. 

 


 


 

झारखंड में लू से 28 मरे

झारखंड में लू और जानलेवा हो गई है. यहां पिछले 24 घंटों के दौरान भीषण गर्मी के का्रण अब तक 28 लोगों की मौत हो गई है. इसमें पलामू और चतरा में आठ-आठ, कोल्हान के जिलों में तीन, गढ़वा में पांच और हजारीबाग, रामगढ़ और धनबाद में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी. राज्य के पलामू, गढ़वा और आसपास के इलाकों में शुक्रवार को भी भीषण गर्मी जारी रही. गढ़वा का तापमान 46.5 और मेदिनीनगर का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

 

वहीं, झारखंड में पलामू के अलावा चतरा, गुमला, लातेहार, लोहरदगा जिले में भीषण गर्मी रही. इन जिलों का तापमान 40 डिग्री के पार रहा. वहीं, बोकारो के चंदनकियारी और जरीडीह में गुरूवार की रात वज्रपात से तीन लोगों की मौत हो गई. चंदनकियारी में वज्रपात से जहां दो चचेरे भाईयों की मौत हुई. वहीं, जरीडीह के खुंटरी में एक युवती की मौत हो गई.
अधिक खबरें
Jharkhand Weather Update: झारखंड के इन जिलों में अगले दो से तीन घंटे में हो सकती है झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 9:16 PM

झारखंड में इन दिनों बारिश का कहर जारी है. मौसम विभाग ने साहिबगंज, देवघर, धनबाद, दुमका, पूर्वी सिंघभूम, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, खूंटी, कोडरमा, लोहरदगा, पलामु, रामगढ़, रांची, सराईकेला-खरसावा, सिमडेगा, पश्चिम सिंघभूम जिले में तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी करते हुए Orange Alert जारी किया है. इन जिलों में अगले दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है. मौसम विभाग ने इस मौसम को देखते हुए दिशनिर्देश जारी कर लोगों से आग्रह किया है कि वे सतर्क और सावधान रहें. सुरक्षित स्थान में शरण लें. पेड़ के नीचे ना रहें. बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में ना जाए एवम् मौसम समान्य होने की प्रतीक्षा करें.

मंगलवार से शुरू होगी झारखंड में शराब दुकानों के हैंडओवर-टेकओवर की प्रक्रिया, इस दौरान बंद रहेंगी कई दुकानें
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 8:03 PM

झारखंड में शराब दुकानों के हैंडओवर टेकओवर की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी. 01 जुलाई से शराब दुकानों का हैंडओवर और टेकओवर का आदेश पूर्व में जारी किया गया है. प्रदेश भर में शुरू होगी हैंडओवर और टेकओवर की प्रक्रिया. ऐसे में कई दुकानों से शराब बिक्री प्रभावित होगी. हालांकि, अबतक नई नीति लागू करने को लेकर प्रक्रियाओं को भी पूरा नहीं किया गया है. ऐसे में सस्पेंस बरकरार है. आपको बता दें कि हैंडोवर टेकओवर के प्रक्रिया के दौरान कई दुकानें बंद रहेगी.

दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के मंथन में झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की का संबोधन
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 6:23 PM

आज दिल्ली में " सहकार से समृद्धि " की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के मंथन बैठक में झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने भाग लिया. इस बैठक में देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सहकारिता मंत्री मौजूद रहे. देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के समझ झारखंड की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने झारखंड के परिपेक्ष्य में अपना सुझाव रखा. उन्होंने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में झारखंड एक पिछड़ा राज्य है और इस राज्य को विशेष सहयोग की जरूरत है. इसके लिए केंद्र सरकार को कई मामलों में नीतिगत हस्तक्षेप करने की आवश्यकता है.

पत्नी की हत्या के जुर्म में ट्रायल फेस कर रहे पति बुद्धेश्वर पुरान साक्ष्य के अभाव में बरी
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 6:02 PM

पत्नी की हत्या के जुर्म में ट्रायल फेस कर रहे पति बुद्धेश्वर पुरान को अपर न्याययुक्त अरविंद कुमार की कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में बरी किया. तमाड़ थाना क्षेत्र के नवाडीह निवासी सोनी कुमारी की हत्या 22 मई 2021 को हुई थी. घटना को लेकर मृतिका की मां बनवारी पुरान ने तमाड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी में कहा गया था कि साल 2018 में सोनी कुमारी की शादी सोनाहातु थाना क्षेत्र निवासी बुद्धेश्वर पुरान से हुई थी. होली के मौके पर सोनी अपने मायके आई थी.

रांची नगर निगम का विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान, पंडरा बाजार समिति क्षेत्र में चली जेसीबी
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 5:54 PM

रांची नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने सोमवार को पंडरा बाजार समिति क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया. अभियान के तहत सड़क और फुटपाथ पर किए गए अवैध कब्जों को जेसीबी मशीन की मदद से हटाया गया. नगर निगम की टीम ने इलाके का पहले निरीक्षण किया और फिर त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से लगाए गए होर्डिंग्स, बैनर, बोर्ड और दुकानों के आगे फैले सामान को हटाया. अवैध टीन शेड और फुटपाथ पर बनी अस्थायी दुकानों को भी गिरा दिया गया.