Sunday, Aug 31 2025 | Time 00:38 Hrs(IST)
झारखंड


Jharkhand Weather Update: अगले पांच दिनों तक नहीं मिलेगी ठंड से राहत, छाया शीतलहर का कहर, IMD ने जारी किया अलर्ट

जानिए अगले पांच दिनों के मौसम का हाल
Jharkhand Weather Update: अगले पांच दिनों तक नहीं मिलेगी ठंड से राहत, छाया शीतलहर का कहर, IMD ने जारी किया अलर्ट

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: झारखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड ने लोगों को बेहाल कर रखा हैं. खासकर राजधानी रांची में पिछले 24 घंटों में ठंड ने नया रिकॉर्ड बना दिया हैं, मकर संक्रांति के बाद ठंड में थोड़ी राहत की उम्मीद थी लेकिन हालात उलट गए. तापमान में 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जिससे रांची समेत पूरे राज्य में शीतलहर का असर और तेज हो गया हैं.

 

मौसम विभाग के अनुसार, हिमालय क्षेत्र में हो रही बर्फबारी के कारण झारखंड में ठंड का कहर और भी बढ़ सकता हैं. मौसम विभाग के अनुसार, यह शीतलहर अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकती हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि खासकर बच्चों और बुजुर्गों को इस ठंड में बेहद सावधान रहना चाहिए. गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी गई है ताकि शीतलहर से बचा जा सके. 

 

आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

आज रांची, रामगढ़, हजारीबाग, गुमला और लोहरदगा जैसे जिलों में न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान हैं. इन जिलों में शाम के समय शीतलहर का असर तेज हो सकता है, इसलिए लोगों को रात 7 बजे के बाद ठंड से बचने के उपाय करने की सलाह दी गई हैं. सुबह के समय कोहरा और धुंध की भी संभावना हैं.

 


कब मिलेगी राहत?

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी का असर झारखंड पर स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहा हैं. हालांकि 19 और 20 जनवरी के बीच तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे दिन में हल्की गर्मी का अहसास होगा लेकिन ठंड का असर अगले कुछ दिनों तक कम नहीं होने वाला हैं. 

 

बीते 24 घंटे का मौसम

बीते 24 घंटे में पूरे राज्य का मौसम शुष्क रहा लेकिन कई इलाकों में हल्की से मध्यम कोहरा देखा गया. पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा में अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि हजारीबाग में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहा. आने वाले दिनों में झारखंड में मौसम में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं हैं. अगले 5 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा लेकिन 22 जनवरी के आसपास दूसरा पश्चिमी विक्षोम राज्य पर असर दाल सकता है, जिससे कुछ बदलाव संभव हैं.

 


अधिक खबरें
भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान वाइचुंग भूटिया ने CM हेमंत सोरेन से की शिष्टाचार मुलाकात, खेल के विकास को लेकर हुई चर्चा
अगस्त 30, 2025 | 30 Aug 2025 | 10:44 PM

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त खिलाड़ी वाइचुंग भूटिया ने शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान दोनों के बीच झारखंड में खेल विशेषकर फुटबॉल के विकास, खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराने तथा खेल अवसंरचना को मजबूत बनाने संबंधी विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई.

दो दिवसीय असम दौरे पर कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की,
अगस्त 30, 2025 | 30 Aug 2025 | 10:35 PM

राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की दो दिवसीय असम दौरे पर है. शनिवार को असम के डिब्रूगढ़ एयरपोर्ट के साथ अतिथिशाला पहुंचने पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारियों और आदिवासी विमेंस एसोसिएशन ऑफ असम के द्वारा पारंपरिक तरीके से मंत्री का स्वागत किया गया. इस स्वागत और आदिवासी समाज के स्नेह से कृषि मंत्री काफी अभिभूत नजर आई.

बढ़ती किडनी बीमारी को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी का बड़ा फैसला, राज्य में बनेगा 2200 बेड का किडनी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल
अगस्त 30, 2025 | 30 Aug 2025 | 10:23 PM

राज्य में बढ़ती किडनी की बीमारी को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने बड़ा फैसला किया है. डॉ. इरफान अंसारी ने घोषणा की है कि राज्य में 2200 बेड का किडनी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनेगा. ये झारखंड वासियों के लिए एक बड़ी सौगात होगी.

कांग्रेस पार्टी ने देश की मर्यादा तार-तार कर दिया : कमलेश कुमारसिंह
अगस्त 30, 2025 | 30 Aug 2025 | 10:06 PM

पूर्व मंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता कमलेश कुमार सिंह ने दरभंगा के अतरबेल में आयोजित रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहे जाने की कड़ी निंदा की है. सिंह ने कहा कि कांग्रेस, राजद और इंडी गठबंधन दलों के नेताओं से शालीन

बुंडू के अमानत अली इंटर कॉलेज के संस्थापक के 103वें जन्मदिन पर संजय सेठ और केशव महतो कमलेश ने दी शुभकामनाएं
अगस्त 30, 2025 | 30 Aug 2025 | 9:55 PM

प्रखंड क्षेत्र में स्थित अमानत अली इंटर कॉलेज में शनिवार को कॉलेज स्थापना दिवस सह संस्थापक 103 वर्षीय अमानत अली अंसारी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर कॉलेज परिसर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया,