Wednesday, Mar 19 2025 | Time 09:04 Hrs(IST)
  • रांची के अपर बाजार स्थित गोविंद भंडार में लगी आग
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में तीन दिनों तक गरज-चमक के साथ बरसेंगे बदरा, अलर्ट जारी
झारखंड


Jharkhand Weather Update: झारखंड में हीटवेव का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें आज का वेदर अपडेट

बच कर रहें इन जिलों के लोग
Jharkhand Weather Update: झारखंड में हीटवेव का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें आज का वेदर अपडेट

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: झारखंड में गर्मी ने अपनी पूरी ताकत दिखाई है और मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया हैं. राजधानी रांची में पिछले 24 घंटे में मौसम शुष्क रहा लेकिन दोपहर में कड़ी धूप ने मई महीने की गर्मी की याद दिला दी. वहीं बहरागोड़ा में तो तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. रांची समेत अन्य जिलों में इस बढ़ती गर्मी से लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता हैं. 

 

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण गर्म हवाओं का झारखंड की तरफ रुझान बढ़ा हैं. इसके अलावा पश्चिमी दिशा से भी गर्म हवाएं आ रही है, जिससे राज्य के कई हिस्सों में गर्मी में बढ़ोतरी हो रही हैं. इस समय कुछ जिलों में हीटवेव को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया हैं. ऐसे में मौसम का पूरा असर लोगों की सेहत पर भी पड़ सकता हैं.

 


इन जिलों में अलर्ट जारी

झारखंड के कुछ जिलों में खासतौर से गर्मी का खतरा बढ़ गया हैं. मौसम विभाग ने सरायकेला खरसावां, पश्चिमी और पूर्वी सिंहभूम में येलो अलर्ट जारी किया हैं. इन इलाकों के निवासी को दिन के समय ज्यादा बाहर न निकलने और शरीर की हाइड्रेट रखने की सलाह डी गई हैं. खासकर दोपहर के समय धूप से बचने की कोशिश करें और अधिक पानी पीते रहें. इसके अलावा ताजे फल और पेय पदार्थों का सेवन करना भी फायदेमंद रहेगा.

 

40 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान

रांची समेत अन्य जिलों में भी आज मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि दोपहर में गर्मी महसूस की जाएगी और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता हैं. ऐसे में बाहर निकलते समय सूरज से बचाव के लिए अच्छे से ढक कर निकलें और सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें.

 


 

लोहरदगा में रही ठंड

गर्मी के इस मौसम में जहां अधिकांश जिले तप रहे है, वहीं लोहरदगा में तापमान अपेक्षाकृत ठंडा रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो अन्य जिलों से काफी कम था. वहीं बहरागोड़ा ने अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचकर सबसे गर्म जिला बनने का रिकॉर्ड बनाया.

 


अधिक खबरें
CM हेमंत सोरेन ने एटीएस के डीएसपी को किया सस्पेंड, बिहार की महिला से फोन पर करते थे रातभर बात
मार्च 19, 2025 | 19 Mar 2025 | 8:18 AM

झारखंड एटीएस के तत्कालीन डीएसपी पर हेमंत सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तत्कालीन डीएसपी प्रदीप कुमार को निलंबित कर दिया हैं. बता दें कि महिला के साथ अनैतिक संबंधों के मामले में डीएसपी प्रदीप कुमार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निलंबित कर दिया है.

Jharkhand Weather Update: झारखंड में तीन दिनों तक गरज-चमक के साथ बरसेंगे बदरा, अलर्ट जारी
मार्च 19, 2025 | 19 Mar 2025 | 7:27 AM

झारखंड में तपती गर्मी के बीच मौसम एक बार फिर से बदलने वाला हैं. सूबे के अलग- अलग भागों में तीनों तक गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई हैं.

वाहन की चपेट में आने से विद्यालय के छात्र की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 9:32 PM

सिसई थाना क्षेत्र के सकरौली गाँव में पढ़ाई करने स्कूल गए. छात्र 06 वर्षीय नवीन उरांव,गया तो स्कूल पढ़ाई करने पर, शिक्षकों की लापरवाही के कारण विद्यालय से छात्र का शव उसके घर लौटा.

सीआरपीएफ के मंडल कैंप में सिविक एक्शन कार्यक्रम का सफल आयोजन
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 9:27 PM

बरवाडीह प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मंडल में सीआरपीएफ 172 बटालियन की ए कंपनी द्वारा मंगलवार को सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व कमांडेंट नृपेन्द्र कुमार सिंह ने किया. इस दौरान ग्रामीणों को कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया.

रंगदारी मांगने तथा जाति सूचक गाली गलौज करने के संबंध में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति थाना में 4 लोग पर शिकायत दर्ज
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 9:22 PM

ईचागढ़ थाना क्षेत्र में बालू लौड में रंगदारी नहीं देने पर जाति सूचक गाली गलौज करने वाले पर सरायकेला अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति थाना में विवेक झां उर्फ छोटू झां ,आकाश अंसारी, नौशाद आलम, एवं मो0जासिम अंसारी के उपर नामजद शिकायत घासीराम मांझी गांव दयापूर थाना नीमडीह , सरायकेला, झारखंड ने दर्ज किया.