Thursday, May 1 2025 | Time 04:04 Hrs(IST)
झारखंड


Jharkhand Weather Update: झारखंड में हीटवेव का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें आज का वेदर अपडेट

बच कर रहें इन जिलों के लोग
Jharkhand Weather Update: झारखंड में हीटवेव का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें आज का वेदर अपडेट

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: झारखंड में गर्मी ने अपनी पूरी ताकत दिखाई है और मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया हैं. राजधानी रांची में पिछले 24 घंटे में मौसम शुष्क रहा लेकिन दोपहर में कड़ी धूप ने मई महीने की गर्मी की याद दिला दी. वहीं बहरागोड़ा में तो तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. रांची समेत अन्य जिलों में इस बढ़ती गर्मी से लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता हैं. 

 

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण गर्म हवाओं का झारखंड की तरफ रुझान बढ़ा हैं. इसके अलावा पश्चिमी दिशा से भी गर्म हवाएं आ रही है, जिससे राज्य के कई हिस्सों में गर्मी में बढ़ोतरी हो रही हैं. इस समय कुछ जिलों में हीटवेव को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया हैं. ऐसे में मौसम का पूरा असर लोगों की सेहत पर भी पड़ सकता हैं.

 


इन जिलों में अलर्ट जारी

झारखंड के कुछ जिलों में खासतौर से गर्मी का खतरा बढ़ गया हैं. मौसम विभाग ने सरायकेला खरसावां, पश्चिमी और पूर्वी सिंहभूम में येलो अलर्ट जारी किया हैं. इन इलाकों के निवासी को दिन के समय ज्यादा बाहर न निकलने और शरीर की हाइड्रेट रखने की सलाह डी गई हैं. खासकर दोपहर के समय धूप से बचने की कोशिश करें और अधिक पानी पीते रहें. इसके अलावा ताजे फल और पेय पदार्थों का सेवन करना भी फायदेमंद रहेगा.

 

40 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान

रांची समेत अन्य जिलों में भी आज मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि दोपहर में गर्मी महसूस की जाएगी और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता हैं. ऐसे में बाहर निकलते समय सूरज से बचाव के लिए अच्छे से ढक कर निकलें और सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें.

 


 

लोहरदगा में रही ठंड

गर्मी के इस मौसम में जहां अधिकांश जिले तप रहे है, वहीं लोहरदगा में तापमान अपेक्षाकृत ठंडा रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो अन्य जिलों से काफी कम था. वहीं बहरागोड़ा ने अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचकर सबसे गर्म जिला बनने का रिकॉर्ड बनाया.

 


अधिक खबरें
पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने केंद्रीय कैबिनेट के जातिगत जनगणना के फैसले का किया स्वागत
अप्रैल 30, 2025 | 30 Apr 2025 | 8:55 PM

पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने केंद्रीय कैबिनेट के जातिगत जनगणना के फैसले का स्वागत किया है. इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हे लिखा, "जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी. केन्द्र की मोदी सरकार ने आज सामाजिक न्याय की दिशा में एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है. आगामी जनगणना में जातिगत गणना को शामिल करने का निर्णय वास्तव में सामाजिक समानता और हर वर्ग के अधिकारों के प्रति केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. कांग्रेस ने कई दशकों तक सत्ता में रहते हुए जिस पिछड़े/ वंचित समाज को अधिकारों से दूर रखने का षड्यंत्र किया, उनके समावेशन एवं सशक्तिकरण की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है."

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मिलेट्स रिसर्च संस्थान में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने की बैठक
अप्रैल 30, 2025 | 30 Apr 2025 | 7:48 PM

कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने हैदराबाद दौरा के अंतिम दिन मोटे अनाज की देश भर में बढ़ती मांग और खोज को लेकर अधिकारियों संग बैठक की . हैदराबाद के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मिल्लेट्स रिसर्च संस्थान में मोटे अनाज पर किए जा रहे अनुसंधान से मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की काफी प्रभावित नजर आई . वर्तमान में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मिल्लेट्स रिसर्च संस्थान बाजार की मांग के अनुरूप हर तरह के खाद्य पदार्थ को तैयार करने में जुटी है

विधानसभा नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने केंद्रीय कैबिनेट के जातिगत जनगणना के फैसले का किया स्वागत
अप्रैल 30, 2025 | 30 Apr 2025 | 7:14 AM

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधानभा नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने केंद्र सरकार द्वारा आज कैबिनेट में पूरे भारत में जातिगत जनगणना करवाने का निर्णय का स्वागत किया है. उन्होंने इस फैसले को सराहनीय कदम बताया है. उन्होंने कहा, "अब वोटबैंक की नहीं, वास्तविक सामाजिक न्याय की बात होगी. दशकों से इस मुद्दे को कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों ने जातिगत जनगणना का इस्तेमाल केवल चुनावी हथियार की तरह करते आए हैं. अब जातिगत जनगणना समय की मांग बन चुकी है. समय आ गया है कि टुकड़ों में कराई जा रही राज्य स्तरीय, असंगत और अपारदर्शी गणनाओं को छोड़ा जाए और पूरे देश के लिए एक समान, विश्वसनीय व तथ्य-आधारित जातिगत जनगणना को अपनाया जाए. सही मायनों में सामाजिक न्याय की ओर कदम बढ़ाते हुए जातिगत जनगणना को स्वीकृति प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार."

पंडरा ओपी इलाके स्थित आईटीआई मैदान में गरीबों के अनाज पर डाला जा रहा डाका, पुलिस ने दो गाड़ियों को किया जब्त
अप्रैल 30, 2025 | 30 Apr 2025 | 7:03 PM

राजधानी रांची में गरीबों के अनाज पर डाका डालने का मामला सामने आया है. पंडरा ओपी इलाके स्थित आईटीआई मैदान के समीप से यह खेल चल रहा था. इस मामले की सूचना पुलिस को मिलते ही वह मौके पर पहुंची और दो गाड़ियों को जब्त कर लिया. दरसल जन वितरण प्रणाली का नाम लेकर जा रही गाड़ी से अनाज की चोरी हो रही थी. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है.

बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कोर्ट में बंद आरोपी पिंकी बसु मुखर्जी की जमानत याचिका को PMLA की विशेष कोर्ट ने किया खारिज
अप्रैल 30, 2025 | 30 Apr 2025 | 6:55 PM

बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बंद आरोपी पिंकी बसु मुखर्जी को पीएमएलए की विशेष कोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया है.